रेलवे गार्ड को Honeytrap में फंसा हड़पे 13.50 लाख, पुलिस के जाल में इस तरह फंसे ब्‍लैकमेलर Panipat News

जींद में रेलवे गार्ड को हनीट्रैप में फंसाकर साढ़े तेरह लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित को पकड़ लिया।

By Edited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 05:19 PM (IST)
रेलवे गार्ड को Honeytrap में फंसा हड़पे 13.50 लाख, पुलिस के जाल में इस तरह फंसे ब्‍लैकमेलर Panipat News
रेलवे गार्ड को Honeytrap में फंसा हड़पे 13.50 लाख, पुलिस के जाल में इस तरह फंसे ब्‍लैकमेलर Panipat News

पानीपत/जींद, जेएनएन। रेलवे गार्ड को हनी ट्रैप में फंसाकर एक महिला को पुलिस ने 80 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपित रेलवे गार्ड को दुराचार के मामले में फंसाने की धमकी देकर साढ़े 13 लाख रुपये पहले हड़प चुकी है। पुलिस ने आरोपित महिला को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। 

रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित इस मामले में शामिल दूसरे के लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। डीएसपी धर्मबीर सिंह  ने बताया कि रेलवे विभाग में गार्ड के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने दी शिकायत में बताया कि गत मई माह में उसके संपर्क में शीतलपुरी कॉलोनी निवासी महिला कोमल उसके संपर्क में आई और उसके पास आना जाना हो गया। इसी दौरान महिला ने योजनाबद्ध तरीके से अपने पति के साथ मिलकर उसके साथ संबंध स्थापित कर लिए। 

संबंध बनाते ही आरोपित महिला उसको ब्लैकमेल करने लगी और पैसे की डिमांड शुरू कर दी। जब उसने पैसे देने से मना कर दिया तो उसने दुराचार के केस में फंसाने की धमकी दी। केस में न उलझे इसलिए उसने 24 मई को आरोपित महिला को पैसे दे दिए, लेकिन बार-बार ब्लैकमेल करके उससे साढ़े 13 लाख रुपये हड़प लिए। इतने पैसे देने के बाद भी महिला कोमल व उसके पति का ब्लैकमेल करना का सिलसिला जारी है और अब भी 80 हजार रुपये की डिमांड कर रही है।

शिकायत मिलने पर सफीदो के तहसीलदार जगदीश चंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। इसके बाद रेलवे गार्ड ने महिला से संपर्क किया तो उसने पटियाला चौक पर स्थित पार्क में बुला लिया। थोड़ी देर के बाद महिला वहां पर पहुंच गई और रेलवे गार्ड ने उसे 80 हजार रुपये दे दिए। इशारा मिलते ही पुलिस ने महिला को मौके से काबू कर लिया और उसके कब्जे से ड्यूटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर हुए नोट बरामद कर लिए।

chat bot
आपका साथी