विधायक सुरजाखेड़ा ने धनौरी गोशाला में किया शेड का उद्घाटन, 11 लाख देने की घोषणा

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने गांव धनौरी की आदर्श गोशाला व गोरक्षक दल और गांव धरौदी की बाबा जमीन नाथ गोशाला के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 09:00 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 09:00 AM (IST)
विधायक सुरजाखेड़ा ने धनौरी गोशाला में किया शेड का उद्घाटन, 11 लाख देने की घोषणा
विधायक सुरजाखेड़ा ने धनौरी गोशाला में किया शेड का उद्घाटन, 11 लाख देने की घोषणा

संवाद सूत्र, नरवाना : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर जेजेपी विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने गांव धनौरी की आदर्श गोशाला व गोरक्षक दल और गांव धरौदी की बाबा जमीन नाथ गोशाला के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। हवन में आहुति डालकर विधायक ने जनता की मंगल कामना की। धनौरी गोशाला में विधायक ने गायों के लिए बनाए शेड का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त गोभक्तों के अनुरोध पर रामनिवास सुरजाखेड़ा ने शेड बनाने के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। विधायक ने इस मौके पर कहा कि गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय सर्वगुण संपन्न होती है। गोशाला का निर्माण लोगों को हर गांव में करना चाहिए, ताकि सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों को आशियाना मिल सके। गोशाला के निर्माण में उनकी जब भी जरूरत होगी, वे तुरंत हाजिर होंगे। आदर्श गोशाला और बाबा जमीन नाथ गोशाला में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर सुरेंद्र गोयत, बिट्टू नैन, रामभज नैन सरपंच, सुरेश पप्पू, कृष्ण मोर पार्षद, पवन कुमार, कुलदीप बेलरखां मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी