जींद के देश खेड़ा गांव में आए प्रवासी पक्षी, आंखों के मरीज बढ़े, दहशत में ग्रामीण

गांव देश खेड़ा में कई दिनों से प्रवासी पक्षी आए हुए हैं। ग्रामीणों में प्रवासी पक्षियों को लेकर दहशत बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:24 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:24 AM (IST)
जींद के देश खेड़ा गांव में आए प्रवासी पक्षी, आंखों के मरीज बढ़े, दहशत में ग्रामीण
जींद के देश खेड़ा गांव में आए प्रवासी पक्षी, आंखों के मरीज बढ़े, दहशत में ग्रामीण

संवाद सूत्र, जुलाना: गांव देश खेड़ा में कई दिनों से प्रवासी पक्षी आए हुए हैं। ग्रामीणों में प्रवासी पक्षियों को लेकर दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अजीब तरह के प्रवासी पक्षी पहले कभी भी नहीं देखे गए। गांव में पक्षियों की वजह से आंखों से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीण आंखों की बीमारी को ब्लैक फंगस से जोड़ कर देख रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीण बाहर जाते समय भी कतराते हैं। अभी तक स्वास्थ्य विभाग या वन्य प्राणी विभाग की कोई टीम गांव नहीं आई है। ग्रामीणों का मानना है कि पक्षियों के कारण आंखों से संबंधित बीमारी पैदा हो रही है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग से जांच की मांग की है। जुलाना के एसएमओ डा. नरेश वर्मा ने कहा कि अभी तक कोई भी शिकायत नहीं मिली है। कोई मामला सामने आता है तो गांव में जाकर जांच की जाएगी।

आज हो सकती भारी बारिश

जागरण संवाददाता, जींद : पश्चिमी विक्षोभ और टाक्टे तूफान के आंशिक प्रभाव के चलते 20 मई तक जिले में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बादल छाए। शाम को घने बादल हुए थे। बुधवार को जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और 20 मई तक फसलों में सिचाई रोकने, कपास व अन्य फसलों की बिजाई ना करने की सलाह दी गई है। कृषि विज्ञान केंद्र पिडारा के सीनियर कोआर्डिनेटर डा. आरडी पंवार ने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए किसान खुले में फसल ना रखें। मंडियों में अगर अनाज खुले में है, तो उसे शेड के नीचे डाल दें। सब्जियों और फसलों में कीटनाशकों व उर्वरक का छिड़काव रोक दें।

chat bot
आपका साथी