जागरूकता रैली से दिया बेटी बचाओ का संदेश

एनसीसी प्रभारी मुकेश नैन व आशा कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि नवंबर का चौथा सप्ताह एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Nov 2019 08:11 AM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 08:11 AM (IST)
जागरूकता रैली से दिया बेटी बचाओ का संदेश
जागरूकता रैली से दिया बेटी बचाओ का संदेश

संवाद सूत्र, नरवाना : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 15 हरियाणा एनसीसी बटालियन के बैनर तले कैडेटों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली।

एनसीसी प्रभारी मुकेश नैन व आशा कुमारी ने संयुक्त रूप से बताया कि नवंबर का चौथा सप्ताह एनसीसी दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि रैली आइटीआइ से आरंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो पुराना बस स्टैंड, विश्वकर्मा चौक, चौपड़ा पत्ती व धौला कुआं होती हुई सरकारी स्कूल में संपन्न हुई। इस अवसर पर प्राचार्य मियां सिंह, राजेन्द्र आजाद, आशा कुमारी, ओमपाल, कर्नल एपीएस नेगी, ले. कर्नल कुलदीप जाखड़ उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी