स्कूलों की सफाई मनरेगा से करवाने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता जींद राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मास्टर राजेश खर्ब के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:39 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:39 AM (IST)
स्कूलों की सफाई मनरेगा से करवाने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन
स्कूलों की सफाई मनरेगा से करवाने को लेकर डीसी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल मास्टर राजेश खर्ब के नेतृत्व में वीरवार को डीसी डा. आदित्य दहिया से मिला। इसमें लंबे समय से छुट्टी होने तथा सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण स्कूलों की सफाई मनरेगा से करवाने की मांग की गई। इसके अलावा बैंकों में बच्चों के खाते खुलवाने में आ रही दिक्कतों से भी डीसी को अवगत करवाया गया। इस पर डीसी डा. आदित्य दहिया आश्वासन दिया कि जिन स्कूलों में पार्ट टाइम स्वीपर नहीं हैं, वहां मनरेगा से सफाई करवाई जाएगी और लीड बैंक मैनेजर को खातों में आ रही दिक्कत के समाधान के लिए बोला जाएगा। राजेश खर्ब ने मांग की कि बच्चों के जीरो बैंलेस के खाते कम से कम आइडी लेकर खोले जाएं ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को प्रोत्साहन राशि, वर्दी, स्टेशनरी, किताबें, उपस्थिति व वजीफे का पैसा समय रहते मिल सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रूपेंद्र गोयत ने बताया कि सरकारी विद्यालय में आने वाला प्रत्येक बच्चे का सर्वांगीण विकास हो सके, इसके लिए अध्यापक आनलाइन ग्रुप बनाकर शिक्षा दे रहे हैं। जिन बच्चों को पढ़ाई संबंधी दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें सप्ताह में एक दिन घर जाकर ही विद्यार्थियों की शंका दूर की जा रही है। अभिमन्यु रेढू ने कहा कि दाखिला अभियान में स्कूलों में मिल रही सुविधाओं और शिक्षकों के व्यवहार के कारण लोगों का रुझान सरकारी स्कूलों की तरफ बढ़ रहा है तथा लगातार सरकारी स्कूलों में अध्यापकों एवं प्रशासन के प्रयास से छात्र संख्या बढ़ रही है। इस मौके पर जितेन्द्र, हरदीप ढुल, सज्जन राठी, अश्वनी नैन, अजब गोयत, राजेश रेढू, सतेन्द्र मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी