सीआरएसयू में शिक्षकों का टोटा, पढ़ाई पर असर, विद्यार्थियों ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

सीआरएसयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने को लेकर एनएसयूआई ने मंगलवार को वीसी को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई इकाई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश ढांडा ने बताया कि विश्वविद्यालय के हर विभाग में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने में यूजीसी के नियमों को ताक पर रखकर व विश्वविद्यालय में अपनी सुविधानुसार लगाए गए शिक्षकों को उनके कार्य से अतिरिक्त कार्य भी दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 01:37 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 01:37 AM (IST)
सीआरएसयू में शिक्षकों का टोटा, पढ़ाई पर असर, विद्यार्थियों ने वीसी को सौंपा ज्ञापन
सीआरएसयू में शिक्षकों का टोटा, पढ़ाई पर असर, विद्यार्थियों ने वीसी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जींद : सीआरएसयू में शिक्षकों की कमी को दूर करने को लेकर एनएसयूआई ने मंगलवार को वीसी को ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई इकाई के विश्वविद्यालय अध्यक्ष आकाश ढांडा ने बताया कि विश्वविद्यालय के हर विभाग में आवश्यकतानुसार शिक्षकों की नियुक्ति करने में यूजीसी के नियमों को ताक पर रखकर व विश्वविद्यालय में अपनी सुविधानुसार लगाए गए शिक्षकों को उनके कार्य से अतिरिक्त कार्य भी दिए गए हैं। जिसके कारण शिक्षक अतिरिक्त कार्य में व्यस्त होने के कारण अपने विषय की तरफ गंभीरता से ध्यान नहीं दे पाते हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को विषय की शिक्षा प्राप्त करने में कमी का सामना करना पड़ रहा है, जो कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। छात्र संगठन ने वीसी को ज्ञापन सौंप मांग कि है कि विद्यार्थियों के भविष्य यूजीसी द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार हर विभाग में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का काम करें। इस मौके पर प्रदीप बेरवाल, विकास, संजीव, रवि, ¨रकू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी