मलेरिया रोकने को 53 गांवों के तालाबों में डाली जाएंगी गमबुसिया मछली

संवाद सूत्र, जुलाना : स्वास्थ्य विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर मलेरिया पर काबू पा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 11:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 11:06 PM (IST)
मलेरिया रोकने को 53 गांवों के तालाबों में डाली जाएंगी गमबुसिया मछली
मलेरिया रोकने को 53 गांवों के तालाबों में डाली जाएंगी गमबुसिया मछली

संवाद सूत्र, जुलाना : स्वास्थ्य विभाग एवं मत्स्य पालन विभाग ने संयुक्त रूप से मिलकर मलेरिया पर काबू पाने की तैयारी शुरू कर दी है। दोनों विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी 53 गांवों में एक माह के अंदर गंदे पानी के तालाबों में गमबुसिया मछली डालेंगे। गमबुसिया मछली मलेरिया के लार्वा को खत्म करती है।

इसी अभियान के तहत बुधवार को मलेरिया अधिकारी जेडी ¨सह, मत्स्य अधिकारी युद्धवीर सांगवान, सीएफएम कुलदीप ¨सह, एफएम रामकुमार, एफएम अजीत ¨सह ने किनाना, बुराडेहर, गतौली, पौली, किलाजफरगढ़ व जुलाना के तालाबों में गमबुसिया मछली डाली।

chat bot
आपका साथी