एनएचएआइ ने ली बंद लाइटों की सुध

दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन का कार्य जींद से दातासिह वाला तक लगभग पूरा हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 06:32 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:32 AM (IST)
एनएचएआइ ने ली बंद लाइटों की सुध
एनएचएआइ ने ली बंद लाइटों की सुध

संवाद सूत्र, नरवाना: दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन का कार्य जींद से दातासिह वाला तक लगभग पूरा हो चुका है। इसके साथ ही एनएचएआइ ने हाईवे पर नरवाना में हरियल चौक से लेकर टोहाना रोड तक सड़क के दोनों तरफ हाई मॉस्क लाइटें तो लगा दी थी, लेकिन उनको एनएचएआइ अथॉरिटी ने केवल दिखावे के लिए लगाकर छोड़ दिया था, क्योंकि अथॉरिटी ने लगभग 6 महीने पहले लगी लाइटों को कभी जलाया ही नहीं था। इससे हाइवे पर लाइटें लगने के बावजूद अंधेरा ही रहता था। इससे कई बार हादसे भी हो चुके थे। अब एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है। जींद में आयोजित दिशा मीटिग में सांसद सुनीता दुग्गल ने नरवाना में हाइवे बनाते समय बरती गई लापरवाही के कारण बंद पड़ी सीवरेज व्यवस्था को लेकर एनएचएआइ अधिकारी को खरी-खोटी सुनाई थी। यहीं नहीं हरियल रेस्ट हाउस में भी एनएचएआइ अधिकारी को लताड़ लगाई थी। इसके बाद शुक्रवार को अथॉरिटी ने जनरेटर लगाकर हाइवे की लाइटों को सुचारू रूप से शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी