बारिश के साथ आई तेज आंधी से टूटे बिजली के पोल

क्षेत्र के तीन गांवों के लोगों के लिए बारिश के साथ आई आंधी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:40 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:40 AM (IST)
बारिश के साथ आई तेज आंधी से टूटे बिजली के पोल
बारिश के साथ आई तेज आंधी से टूटे बिजली के पोल

संवाद सहयोगी, अलेवा : क्षेत्र के तीन गांवों के लोगों के लिए बारिश के साथ आई आंधी लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। खेतों में खड़े पौधे गिरने के अलावा बिघाना के एक किसान द्वारा पांच एकड़ खेत में बनाया गया पोली हाउस भी उखड़ गया। देर रात को हुई तेज बारिश के साथ आए तेज अधड़ से विभिन्न गांवों में बिजली निगम द्वारा सप्लाई के लिए लगाई लाइन के पोल टूटने के अलावा भारी संख्या में पेड़ टूट गए। तेज अंधड़ के कारण पोल टूटने व ट्रांसफार्मर गिरने से बिघाना, हसनपुर व दुड़ाना गांवों व खेतों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है। इसके अलावा बिघाना के किसानों के खेत में बनाया गया पोली हाउस भी टूट गया है। तीन गांवों के बिजली फीडरों की सप्लाई पोल टूटने व ट्रांसफार्मर आदि गिरने से बंद हुई बिजली सप्लाई बुधवार को बहाल होने के बाद शुक्रवार रात को दोबारा ठप हो गई है। बिजली लाइन के भारी संख्या में पोल टूटने से बिजली सप्लाई बाधित होने के साथ ही बिजली निगम का काफी नुकसान हुआ है।

chat bot
आपका साथी