जाति धर्म छोड़ो, भाईचारे से नाता जोड़ो

लोकतंत्र में वोट का बड़ा महत्व है। हमारा एक वोट ही किसी अच्छे नेता को संसद में भेज सकता है। इसलिए अपना वोट उस व्यक्ति को दें जो जाति धर्म की बात न करके भाईचारे को बढ़ाने की बात करे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:10 AM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:10 AM (IST)
जाति धर्म छोड़ो, भाईचारे से नाता जोड़ो
जाति धर्म छोड़ो, भाईचारे से नाता जोड़ो

लोकतंत्र में वोट का बड़ा महत्व है। हमारा एक वोट ही किसी अच्छे नेता को संसद में भेज सकता है। इसलिए अपना वोट उस व्यक्ति को दें, जो जाति, धर्म की बात न करके भाईचारे को बढ़ाने की बात करे। सरकारें तो आती जाती रहती हैं, लेकिन आपसी प्रेम कायम रहना चाहिए। इन सबसे बढ़कर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

-दर्शना भिखेवाला, जिला पार्षद

----------------

जागो वोटर जागो

वोट बनाता है हमें आम से खास

चुनाव में सभी लोग अपने वोट का प्रयोग जरूर करें और सही नेता को वोट दें। ये वोट ही है, जो हमें आम से खास बनाता है और देश के चहुंमुखी विकास में हमारा योगदान सुनिश्चित करता है। हमारा प्रतिनिधि ऐसा हो जो बगैर किसी भेदभाव के जनता की सेवा करे। हमने गलत व्यक्ति को वोट दिया तो देश के साथ नाइंसाफी होगी। वह नेता हमने अपने अच्छे-भले के लिए चुनना होता है।

-केरासिंह, सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर, नरवाना

chat bot
आपका साथी