निजीकरण के लिए रेलमंत्री का पुतला फूंका

क्रांतिकारी युवा संगठन ने भारतीय रेलवे के निजीकरण के फैसले के खिलाफ लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रेलमंत्री का पुतला फूंका। बाद में रेल मंत्रालय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 09:14 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 09:14 AM (IST)
निजीकरण के लिए रेलमंत्री का पुतला फूंका
निजीकरण के लिए रेलमंत्री का पुतला फूंका

संवाद सूत्र, नरवाना : क्रांतिकारी युवा संगठन ने भारतीय रेलवे के निजीकरण के फैसले के खिलाफ लघु सचिवालय के सामने प्रदर्शन कर रेलमंत्री का पुतला फूंका। बाद में रेल मंत्रालय के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ता रवि ने बताया कि भारतीय रेलवे का निजीकरण करने का जो फैसला लिया है, क्रांतिकारी युवा संगठन उसका विरोध करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 109 रूटों पर 151 प्राइवेट पैसेंजर ट्रेन चलाने का फैसला किया है, जोकि एक जनविरोधी फैसला है। रेलवे में बढ़ते निजीकरण का सबसे ज्यादा प्रभाव कामगार आबादी पर पड़ेगा। रेलवे का निजीकरण करने से जहां प्राइवेट मालिकों को मनमाना किराया तय करने की छूट मिलेगी। वहीं, आम जनता को सस्ते और टिकाऊ परिवहन साधन से हाथ धोना पड़ेगा। रेलवे विभाग पूरे देश मे सब से ज्यादा रोजगार देने वाला विभाग है और इसमें 13 लाख से भी ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। इस मौके पर कुलदीप, रवि, राहुल, जनित, परवीन, विक्रम, सलिद्र, अक्षय, राजू, पवनदीप, राकेश और ज्योति मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी