करसिधू ग्राम पंचायत ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

कोरोना वायरस से निरंतर जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत करसिधु ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:20 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 08:20 AM (IST)
करसिधू ग्राम पंचायत ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
करसिधू ग्राम पंचायत ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

संवाद सूत्र, उचाना : कोरोना वायरस से निरंतर जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को कपास मंडी में किसान सेवा केंद्र में ग्राम पंचायत करसिधु ने सम्मानित किया। इसकी अध्यक्षता डीएसपी दलीप सिंह ने की और मुख्यातिथि एसडीएम राजेश कोथ रहे। खंड सांस्कृतिक मंच उचाना द्वारा हर सोमवार को किसी समाज सेवी संस्था, समाज सेवी लोगों के सहयोग से कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है। सम्मानित होने वालों में पुलिस कर्मचारी कर्मबीर एसए, कुलदीप, प्रदीप पूनिया, धर्मबीर लोहान के अलावा कई मीडिया कर्मी शामिल रहे। एसडीएम ने कहा कि हमें जीवन में कोरोना से बचने के लिए सेतु आरोग्य एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करनी चाहिए। फिजिकल डिस्टेंस मतलब एक-दूसरे से दूरी बना कर रखें, सैनिटाइजर व साबुन से नियमित रूप से हाथों को साफ करते रहें। जितना हो सके स्टे होम करें। दस साल से छोटे बच्चे, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग को बाहर न जाने दें। डीएसपी दलीप सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से आज सारा देश लड़ रहा है। याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं। उनसे भेदभाव न करें, उनकी देखभाल करे। इस मौके पर जोरा सिंह डूमरखां, प्रो. जगदीश सिहाग, संदीप मलिक, सत्यवान भौंसले, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार खर्ब, विजय श्योराण, विजय कुंडू, प्रवीण, सुनील शमर, ग्राम सचिव मेघराज, दर्शन, कृष्ण मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी