जुलाना हलके को सरकार में हिस्सेदारी की जरूरत : ढुल

जुलाना हलके से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक परमेंद्र ढुल ने कहा कि जुलाना हलके में विकास की गति तेज करने के लिए सरकार में हिस्सेदारी की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 08:10 AM (IST)
जुलाना हलके को सरकार में हिस्सेदारी की जरूरत : ढुल
जुलाना हलके को सरकार में हिस्सेदारी की जरूरत : ढुल

जागरण संवाददाता, जींद : जुलाना हलके से भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान विधायक परमेंद्र ढुल ने कहा कि जुलाना हलके में विकास की गति तेज करने के लिए सरकार में हिस्सेदारी की जरूरत है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इसलिए भाजपा के पक्ष में वोट करके अपनी ताकत बढ़ाएं। परमेंद्र ढुल ने मंगलवार को गांव ललित खेड़ा, भैरोखेड़ा, नंदगढ़, सिरसाखेड़ी, फतेहगढ़, करसोला, रामकली, ढिगाना, निडाना, अशरफगढ़ के दौरे करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने प्रदेश में विकास की नई ईबारत लिखी है। पढ़े-लिखे युवाओं में नया जोश आया है। अब युवाओं को बिना पैसे दिए नौकरियां मिल रही हैं। जबकि पहले की सरकारों में युवा मेरिट लेने के बावजूद सिफारिश और पैसे लेकर नौकरी के लिए धक्के खाते रहते थे। ढुल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने जुलाना हलके के लिए पेयजल सिचाई की काफी योजनाएं मंजूरी की हैं। विकास के जो कार्य अधूरे रह गए हैं, उन्हें अगले पांच सालों में पूरा किया जाएगा। जुलाना में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाएगा। ढुल ने कहा कि भाजपा सरकार में 36 बिरादरी को साथ लेकर सबका साथ सबका विकास की नीति के तहत कार्य करवाए हैं। इन दौरों के दौरान गांव करसोला सहित कई गांवों में 36 बिरादरी के लोगों ने ढुल को आशीर्वाद देकर समर्थन दिया।

chat bot
आपका साथी