जज मुकेश सैनी ने की कानून में पीएचडी की डिग्री

जिला अदालत के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जींद शहर निवासी मुकेश सैनी कानून में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:40 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:40 PM (IST)
जज मुकेश सैनी ने की कानून में पीएचडी की डिग्री
जज मुकेश सैनी ने की कानून में पीएचडी की डिग्री

जींद (विज्ञप्ति) : अंबाला में जिला अदालत के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट जींद शहर निवासी मुकेश सैनी कानून में पीएचडी की डिग्री हासिल की है। उन्होंने वर्ष 2013 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पीएचडी में दाखिला लिया था। इसी दौरान उसने जज की परीक्षा भी पास कर ली। वह ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हो गए। अदालत में कार्य का बोझ और समय की कमी होने के बावजूद भी जज मुकेश ने हार नहीं मानी और पीएचडी की तैयारी में लगे रहे। आखिर में अपनी मेहनत व लगन के बलबूते उन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली। उनकी पत्नी वंदना भी अंबाला में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं।

मुकेश ने बताया कि पीएचडी में उनका विषय समुद्र के अंतरराष्ट्रीय कानून का विकास-एक अध्ययन पर था। इसके लिए समय-समय रिसर्च एवं अध्ययन करना काफी पेचीदा था, लेकिन ड्यूटी के साथ-साथ समय निकलकर यह कार्य पूरा कर उन्होंने संबंधित पीएचडी विषय पर किताब को प्रकाशित किया। कानून की पढ़ाई में पीएचडी करना बहुत आनंदमय पल है। इसका श्रेय वह अपनी पत्नी वंदना, अपने गाइड और परिवार के सदस्यों को जाता है। केयूके ला विभाग के चेयरमैन एवं उनके गाइड डा. अमित लूदरी ने उनका काफी मार्गदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी