डिप्टी सीएम ने युवाओं को नौकरी दिलाने का वादा प्राथमिकता से किया पूरा: सांगवान

जजपा के जिला पार्टी कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर प्रदेश के उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 09:09 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 09:09 AM (IST)
डिप्टी सीएम ने युवाओं को नौकरी दिलाने का वादा प्राथमिकता से किया पूरा: सांगवान
डिप्टी सीएम ने युवाओं को नौकरी दिलाने का वादा प्राथमिकता से किया पूरा: सांगवान

जागरण संवाददाता, जींद: जजपा के जिला पार्टी कार्यालय सचिव गुरदीप सांगवान ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी की समस्या का समाधान कर प्रदेश के उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर किया है। इससे प्रदेश लाखों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। युवा डिप्टी सीएम ने युवाओं को रोजगार दिलाने के अपने वायदे को सता में आने के बाद पहले वर्ष में ही पूरा कर दिखाया। सांगवान ने कहा कि अब तक पूर्व की रही किसी भी सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए कोई काम नहीं किया था। जब से दुष्यंत सिंह चौटाला उप मुख्यमंत्री बने हैं, तभी से ही प्रदेश के सभी जिलों में घूमकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इसके अलावा बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने की बात हो या किसानों की फसल बिकवाने की हो। हर समय आमजन के मध्य खड़े होकर उनकी समस्याओं का समाधान करवाते हैं। दुष्यंत चौटाला की बढ़ती लोकप्रियता से आज विरोधी बौखलाए हुए हैं।

chat bot
आपका साथी