जींद की मंडियों में दो दिन हुआ केवल उठान, आज से होगी गेहूं की खरीद

अनाज मंडियों में रविवार को गेहूं की खरीद नहीं हुई। केवल गेहूं उठान का कार्य हुआ। जिससे किसानों को मंडियों में फसल उतारने में दिक्कत हो रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:20 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:20 AM (IST)
जींद की मंडियों में दो दिन हुआ केवल उठान, आज से होगी गेहूं की खरीद
जींद की मंडियों में दो दिन हुआ केवल उठान, आज से होगी गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, जींद : अनाज मंडियों में रविवार को गेहूं की खरीद नहीं हुई। केवल गेहूं उठान का कार्य हुआ। पिछले एक सप्ताह में गेहूं की आवक ज्यादा होने और उठान धीमी गति से होने की वजह से मंडियों में जगह कम पड़ रही थी। जिससे किसानों को मंडियों में फसल उतारने में दिक्कत हो रही थी। जींद अनाज मंडी में दुकानों के पीछे सड़क पर भी गेहूं उतारना पड़ा। साथ ही बदलते मौसम और बारिश की संभावना के चलते शनिवार और रविवार को खरीद बंद कर केवल गेहूं के बैग उठाने का काम एजेंसियों की तरफ से किया गया। अब तक जिलेभर की मंडियों और खरीद केंद्रों पर 38 लाख 29 हजार 971 क्विटल गेहूं की आवक हुई है। वहीं शनिवार शाम तक के आंकड़ों के अनुसार 11 लाख 47 हजार 444 क्विटल गेहूं का उठान हुआ है। जो आवक के मुकाबले लगभग 30 प्रतिशत है। जींद मंडी के आढ़ती एसोसिएशन प्रधान सत्यवान उर्फ सत्तू रेढू ने बताया कि रविवार को मंडी उठान ठीक रहा और करीब एक लाख बैग खरीद एजेंसियों ने उठाए। अचानक ज्यादा गेहूं की आवक होने से मंडी में जगह की दिक्कत आ गई थी। शनिवार और रविवार को गेहूं का उठान होने से कुछ राहत मिलेगी। आढ़तियों की मांग है, गेहूं की खरीद के साथ-साथ उठान होना चाहिए। ताकि आढ़तियों और किसानों को परेशानी ना हो। मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार ने बताया कि दो दिन केवल गेहूं उठान का कार्य हुआ। जिससे व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। सोमवार को पहले की तरह शेड्यूलिग के अनुसार गेहूं की खरीद होगी।

chat bot
आपका साथी