डीएवी स्कूल के 28 विद्यार्थियों के 95 फीसद से ज्यादा अंक

जींद के डीएवी पब्लिक स्कूल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपने पिछले रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड कायम किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:37 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:37 AM (IST)
डीएवी स्कूल के 28 विद्यार्थियों के 95 फीसद से ज्यादा अंक
डीएवी स्कूल के 28 विद्यार्थियों के 95 फीसद से ज्यादा अंक

जागरण संवाददाता, जींद : डीएवी पब्लिक स्कूल ने 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में अपने पिछले रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड कायम किया। छात्रा भव्या ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर 99.6 फीसद के साथ जिले में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्रा चितराक्षी और इप्शिता ने 500 में से 497 अंक प्राप्त कर 99.4 फीसद के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। 99 फीसद अंकों के साथ कृष सिगला स्कूल में तीसरे स्थान पर रहे। स्कूल के 28 विद्यार्थियों ने 95 फीसद, 95 विद्यार्थियों ने 90 फीसद, 220 विद्यार्थियों ने 80 फीसद, 320 विद्यार्थियों ने 70 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए। बाकी सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। स्कूल में 10वीं में कुल 399 विद्यार्थी थे। प्राचार्य डा. धर्मदेव विद्यार्थी ने कहा कि यह स्कूल के इतिहास का अब तक का सबसे अच्छा रिजल्ट है। अच्छे अंक प्राप्त करके विद्यार्थियों ने सिद्ध किया है कि आनलाइन क्लास में भी वे उसी प्रकार से पढ़ते रहे, जिस प्रकार आफलाइन क्लास में पढ़ते थे। यह शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों का रंग गुलाल से स्वागत किया गया और मिठाइयां खिलाई गई। 90 फीसद से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

स्कूल के चेयरमैन डा. रमेश आर्य और प्रबंधक ब्रिगेडियर अशोक अदलखा ने भी सबको बधाई दी।

एमआरसीआर स्कूल की मुस्कान के 94.2 फीसद अंक

संसू, जुलाना : एमआरसीआर पब्लिक स्कूल जुलाना का 10वीं कक्षा का परिणाम शानदार रहा। आयुष ने 95.4 फीसद अंक लेकर स्कूल में टाप किया। 93.4 फीसद अंक लेकर सैयना दूसरे तथा 90.2 प्रतिशत अंक लेकर निसार पानू तीसरे स्थान पर रही। स्कूल के डायरेक्टर अरुण सिघल व प्राचार्य डा. किरणबाला ने बताया कि 10वीं कक्षा में 62 विद्यार्थी में से 90 फीसद से ऊपर अंक तीन विद्यार्थियों के हैं। 11 छात्रों ने 80 फीसद से ज्यादा और 18 छात्रों ने 70 फीसद से ऊपर अंक लिए। अच्छे अंक लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी