नागरिक अस्पताल में लंबी कतार, इलाज के लिए घंटों इंतजार

जागरण संवाददाता, जींद : जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोग इस उम्मीद के साथ ओपी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 01:58 AM (IST)
नागरिक अस्पताल में लंबी कतार, इलाज के लिए घंटों इंतजार
नागरिक अस्पताल में लंबी कतार, इलाज के लिए घंटों इंतजार

जागरण संवाददाता, जींद : जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले लोग इस उम्मीद के साथ ओपीडी समय से करीब दो घंटे पहले पहुंचते है कि जल्द नंबर आ जाएगा, लेकिन कहीं ओपीडी में चिकित्सक, जहां चिकित्सक मिलते हैं वहां पहले ही लंबी-लंबी कतार में लगी रहती है, इस कारण रोजाना लोग बीमारी को साथ लिए कभी घर तो कभी अस्पताल के चक्कर लगाने पर मजबूर हैं। जांच से लेकर इलाज तक बीत जाता है दिन

अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को एक तरह से जंग लड़नी पड़ती है। मरीज लाइन में धक्का-मुक्की का शिकार होने पर मजबूर हैं। ओपीडी के अंदर जाने के लिए मरीजों को डेढ़ से दो घंटे का इंतजार करना पड़ता है, फिर भी मुश्किल से नंबर आ पाता है। पहले रजिस्ट्रेशन, फिर इलाज, टेस्ट व दवाई लेने तक पूरा दिन लाइनों में ही बीत जाता है। कमरा नंबर 11 व 12 के बाहर लगी रही लाइन

10 बजकर 35 मिनट पर ओपीडी नंबर 11 व 12 में इलाज करवाने के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन लंबी लाइन लगी होने पसीना छूट रहा था। जहां पर करीब एक घंटा खड़ा होने के बाद ही मरीज का नंबर आ रहा था। दवाई के लिए काट रहा हूं चक्कर : बुधराम

नरवाना से अपनी पुत्रवधू सुमन को दवाई दिलाने के लिए सुबह आया था, करीब दो घंटे हो चुके हैं। डाक्टर ने पर्ची पर टेस्ट करवाने के लिए लिखा दिया है, लेकिन वहां पर काफी भीड़ लगी हुई है। यहां पर लाइन नहीं नहीं लगाई हुई, इसके कारण लोग धक्का मुक्की करके आगे निकल जाते हैं। इसके कारण ज्यादा परेशानी वाले मरीज इस धक्का मुक्की को सहन नहीं कर पाते है और उनका नंबर दोपहर तक नहीं आता है। यहां पर लाइन का सिस्टम होना चाहिए जल्द होगा समाधान : एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि सोमवार के दिन मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है और इसके कारण मरीजों को कुछ परेशानी हो जाती है। मौजूदा संसाधनों से मरीजों को बेहतर इलाज दिलाने का प्रयास रहता है।फिर भी जहां पर कोई कमी है तो उसका जल्द समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी