सफीदों के 15 गांवों में बने आइसोलेशन वार्ड, 100 बेड की व्यवस्था

ग्रामीण अंचल में पैर पसार रही कोरोना महामारी को रोकने के लिए गांव स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं और खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला परिषद के डिप्टी सीईओ अजित सिंह को सफीदों खंड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गांव स्तर पर चार लोगों की टीम का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:17 AM (IST)
सफीदों के 15 गांवों में बने आइसोलेशन वार्ड, 100 बेड की व्यवस्था
सफीदों के 15 गांवों में बने आइसोलेशन वार्ड, 100 बेड की व्यवस्था

संवाद सूत्र, सफीदों : ग्रामीण अंचल में पैर पसार रही कोरोना महामारी को रोकने के लिए गांव स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं और खंड स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला परिषद के डिप्टी सीईओ अजित सिंह को सफीदों खंड का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। गांव स्तर पर चार लोगों की टीम का गठन किया गया है। इस टीम में आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, स्कूल अध्यापक व एक पंचायत सदस्य को शामिल किया गया है। यह टीम घर-घर सर्वे करेगी। इसके अलावा गांव स्तर पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है। सर्वें के दौरान टीम को गांव में जो भी संक्रमित मिलेगा। उसे इस आइसोलेशन सेंटर में लाया जाएगा। इन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आइसोलेशन सेंटर के एक कमरे में मरीजों के लिए उचित दूरी पर अलग-अलग बेड, ऑक्सीमीटर, दवाइयों, सैनिटाइजर, मास्क, बिजली, पानी व खाने-पीने की व्यस्था उपलब्ध रहेगी। आइसोलेशन सेंटर बनाने का उद्देश्य यह है कि कोरोना की कड़ी तोड़ने के लिए संक्रमित व्यक्ति को परिवार से दूर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाए। ताकि पूरा परिवार संक्रमित ना हो। इसके अलावा अगर किसी संक्रमित को अधिक दिक्कत महसूस होगी, उसे जिला या स्थानीय सरकारी अस्पताल में रेफर किया जाएगा। सर्वे टीम द्वारा प्राप्त रिपोर्ट को जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा। गौरतलब है कि ऐसी व्यवस्था में सफीदों खंड के 45 में से 15 गांवों हाट, कारखाना, बागड़ू कलां, भूसलाना, डिडवाड़ा, खेड़ाखेमावती, सिघाना, मुवाना, निम्मनाबाद आदि के राजकीय स्कूलों में कुल 100 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है और वहां पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। ऐसे अस्थाई केंद्रों में संबंधित गांव की आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर देखरेख कर रही हैं और रात को स्कूल के चौकीदार को तैनात किया गया है। सफीदों में कोविड के नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास गुप्ता ने बताया कि गांव स्तर पर टेस्टिग के आदेश अभी नहीं मिले हैं। आदेश मिलते ही टेस्टिग शुरू होगी जिसमें संक्रमित पाए गए लोगों को ऐसे अस्थाई केंद्रों में रखकर उपचार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी