नरवाना में आज से हड्डी रोग से संबंधित जांच की सुविधा

महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान शाखा नरवाना और मित्तल आई हॉस्पिटल ने किया संयुक्त प्रयास।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:05 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:05 AM (IST)
नरवाना में आज से हड्डी रोग से संबंधित जांच की सुविधा
नरवाना में आज से हड्डी रोग से संबंधित जांच की सुविधा

संवाद सूत्र, नरवाना : महाराजा अग्रसेन जन सेवा संस्थान शाखा नरवाना और मित्तल आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से नरवाना में हर महीने के अंतिम दिन हड्डी रोग संबंधित मेडिकल सुविधा शुरू करने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। डा. दीपक मित्तल ने बताया कि हिसार से डॉ. संजय अरोड़ा 31 अक्टूबर से दोपहर एक बजे से सायं 5 बजे तक मित्तल आई हॉस्पिटल, किशन चंद कॉलोनी में आ रहे हैं। बच्चों की हड्डी के टेडे अंगों का ऑपरेशन, जन्म से टेढ़े मेढ़े पैरों एवं हाथों का सीधा करना, टूटी हड्डियों एवं टेडी जुड़ी हड्डियों का आधुनिक विधि से सर्वोत्तम इलाज, हड्डियों को सीधा करना व उचित अनुपात में लंबा करना, दिमाग अपंगता से ग्रसित बच्चों की हड्डियां एवं जोड़ों की हर तकलीफ को ठीक करना, कूल्हा व घुटना प्रत्यारोपण आदि समस्याओं की गहनता से जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी