लघु उद्योग लगाने के नाम पर पंचायतों की जमीन को हड़पना चाहती है सरकार : सुरजेवाला

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लघु शूक्ष्म उद्योगों लगाने के नाम पर सरकार ग्राम पंचायतों की जमीन को हड़पना चाहती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 09:19 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 09:19 AM (IST)
लघु उद्योग लगाने के नाम पर पंचायतों की जमीन को हड़पना चाहती है सरकार : सुरजेवाला
लघु उद्योग लगाने के नाम पर पंचायतों की जमीन को हड़पना चाहती है सरकार : सुरजेवाला

संवाद सूत्र, उचाना : कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि लघु, शूक्ष्म उद्योगों लगाने के नाम पर सरकार ग्राम पंचायतों की जमीन को हड़पना चाहती है। ग्राम पंचायत की जो बाप-दादा के समय से चली आ रही जमीन जो गांव के विकास के लिए इस्तेमाल होती है उस जमीन को हड़पना चाहती है। फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, मेवात में जमीन सोने जैसी महंगी है। यहां एक किला जमीन के भाव 5 से 10 करोड़ तक है। इस तरह से पंचायतों की जमीन अगर हड़प ली जाएगी तो गांव में विकास के प्रोजेक्ट जिनमें अस्पताल, आइटीआइ, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी लगानी है उनका क्या होगा। वे नरवाना बाईपास रोड पर डॉ. राजेंद्रा अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए बहुत बड़ी फैक्ट्री पंचायत की जमीन में लगाना चाहती है तो सरकार का स्वागत भी करेंगे। आज बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में किसी को कोई ऐतराज नहीं होगी। इस तरह हरियाणा के सभी गांवों की पंचायत की जमीन को इस तरह से हड़पना सरकार गलत है। सरकार की मंशा शुरू से ही ठीक नहीं रही है। ईश्वर नैन ने बताया कि उचाना शहर के प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों, सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों, को पीपीई किट व एन-95 मास्क, सोडियम हाइपोक्लोराइट का सफाई सॉल्यूशन रणदीप सुरजेवाला ने प्राइवेट क्लीनिक, सरकारी अस्पताल में जाकर डॉक्टरों को सौंपे। उचाना में 72 किट वितरित की गई। जिले के सभी पुलिस थानों में काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को एन-95 मास्क पहुंचाया जाएगा। इस मौके पर बृजेंद्र सिंह सुरजेवाला, सुरेंद्र श्योकंद, ई‌र्श्वर नैन, सतीश काली छातर, कैलाश सिगला, रामपाल झील, ई‌र्श्वर अलेवा, सितेंद्र थुआ, राजेश संदलाना, रणधीर नचार, दीपू काकड़ोद, सुंदरपाल, प्रमोद पालवां, दीपक बुडायन, बलवान, रामनिवास, सतपाल, भारतभूषण गर्ग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी