ऑनलाइन योगाभ्यास कर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डीसी

डीसी डा. आदित्य दहिया ने कहा कि योग जीवन में खुद को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। डॉक्टरों एवं योग विशेषज्ञों के मुताबिक कई बीमारियों से सुरक्षित रखने के साथ ही योग कोरोना से संक्रमित मरीज को भी स्वस्थ होने में सहायता करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 09:49 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 09:49 AM (IST)
ऑनलाइन योगाभ्यास कर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डीसी
ऑनलाइन योगाभ्यास कर मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : डीसी

जागरण संवाददाता, जींद : डीसी डा. आदित्य दहिया ने कहा कि योग जीवन में खुद को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। डॉक्टरों एवं योग विशेषज्ञों के मुताबिक कई बीमारियों से सुरक्षित रखने के साथ ही योग कोरोना से संक्रमित मरीज को भी स्वस्थ होने में सहायता करता है। डीसी ने कहा कि कोराना काल में भी 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस बार जिला स्तर पर योग दिवस ऑनलाइन मनाया जायेगा। ये पहली बार होगा कि योग दिवस का आयोजन ऑनलाइन, फेसबुक, इन्टाग्राम, टवीटर आदि सोशल व डिजिटल माध्यम से किया जा रहा है। आयुष मंत्रालय की ओर से इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पूरी सावधानी के साथ ऑनलाइन करने के दिशा-निर्देश दिये गये हैं। योग दिवस कार्यक्रम में कोविड-19 माहमारी से बचाव को ध्यान में रखा जाएगा। लोग अपने घरों में रहकर ही योग का अभ्यास करेंगे। जिला आयुर्वेद अधिकारी सुशीला ने बताया कि योग दिवस को लेकर विभाग द्वारा प्रचार- प्रसार करवाया जा रहा है ताकि अधिकाधिक लोग फिजिकल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए अपने घरों में ही योगा अभ्यास कर सकें। 21 जून को सुबह 7 बजे से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी