ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

गांव फरैण कलां में उन्नत भारत अभियान के तहत आयोजित विशेष चर्चा में केएम कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रो. जयपाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 07:10 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 07:10 AM (IST)
ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित
ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित

संवाद सूत्र, नरवाना : गांव फरैण कलां में उन्नत भारत अभियान के तहत आयोजित विशेष चर्चा में केएम कॉलेज के रसायन विज्ञान के प्रो. जयपाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि इस चर्चा का मुख्य उद्देश्य कोरोना जैसी महामारी के चलते ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व गांव के सर्वांगीण विकास के लिए लोगों में रुचि पैदा करना। उन्होंने कहा कि यदि हम इस अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएंगे, तो चारों ओर हरियाली ही हरियाली होगी, जिससे गांव को शुद्ध वायु मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। सरपंच सत्यवान शर्मा ने कहा कि वो पर्यावरण शुद्धता के लिए युवाओं को साथ लेकर धरातल पर उतारने का भरसक प्रयास करेंगे।

chat bot
आपका साथी