स्कूल द्वारा अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलने के मामले में जांच कमेटी गठित

शिकायतकर्ता नहीं हुए सहमत कमेटी ने उच्चाधिकारियों के पास भेजी रिपोर्ट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:05 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:05 AM (IST)
स्कूल द्वारा अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलने के मामले में जांच कमेटी गठित
स्कूल द्वारा अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलने के मामले में जांच कमेटी गठित

शिकायतकर्ता नहीं हुए सहमत, कमेटी ने उच्चाधिकारियों के पास भेजी रिपोर्ट संवाद सूत्र, जुलाना। लॉकडाउन के दौरान बंद रहे स्कूल खुलने पर एसएलसी लेने पहुंचे अभिभावकों से ज्यादा फीस वसूलने के मामले में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगातार दूसरे दिन अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कपूर ने मामले के निपटारे के लिए तीन सदस्यीय कमेटी जिसमें प्राचार्य सत्यवान फौगाट, शिवनारायण व कमलेश मौजूद गठित की। कमेटी ने अभिभावकों और आरपीएस स्कूल के पक्ष सुने, लेकिन शिकायतकर्ता पक्ष स्कूल प्रबंधन कमेटी से संतुष्ट नहीं हुआ तो कमेटी ने रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों के पास भेज दी। ज्यादा फीस वसूलने की जुलाना में सबसे ज्यादा शिकायत आरपीएस स्कूल जुलाना शाखा की आई हैं। लॉकडाउन के चलते खंड शिक्षा कार्यालय में फीस को लेकर करीब 120 शिकायतें आरपीएस स्कूल जुलाना की संस्था के खिलाफ आई हैं। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन स्टाफ पर लॉकडाउन के दौरान टांसपोर्ट चार्ज और वार्षिक फीस भी जोड़ने के आरोप लगाए हैं। अभिभावकों का कहना है कि जब वो अपने बच्चों के एसएलसी लेने के लिए स्कूल जाते हैं तो स्कूल द्वारा भारी भरकम फीस मांगी जाती है जोकि वो देने में असमर्थ हैं ऐसे में उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। एसएलसी मांगी तो मांगे 21800 जब डीसी को दी शिकायत तो दे दी 100 रुपये में

भाजपा नेता अर्जन पंडित ने बताया कि उसकी बहन कुसाली ने 10वीं कक्षा आरपीएस जुलाना की शाखा से पास की थी। करीब एक माह पहले जब वह एसएलसी लेने के लिए गया तो उससे 21800 रुपये की मांग की। उसने इसकी शिकायत डीसी को की। डीसी को शिकायत करने के बाद 100 रुपये में एसएलसी दे दी। उसकी दो भतीजी भी आरपीएस में पढ़ती है उनकी एसएलसी मांगी तो मैनेजमेंट ने ट्रांसपोर्ट चार्ज व वार्षिक फीस मांगी तो उसने शिकायत सीएम विडो को की है। आरपीएस स्कूल द्वारा ज्यादा फीस वसूलने की सीएम विडो पर शिकायत आई हुई है। उसी संबंध में मामले के निपटारे के लिए स्कूल प्रबंधन कमेटी और शिकायतकर्ता अभिभावकों को कार्यालय में बुलाया गया था लेकिन जो फीस स्कूल द्वारा मांगी जा रही है उस पर अभिभावक सहमत नहीं हुए। रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।

राकेश कपूर, खंड शिक्षा अधिकारी जुलाना।

chat bot
आपका साथी