जींद में इनरव्हील क्लब ने लगाया मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जींद इनरव्हील क्लब जींद में डिस्ट्रक्टि की चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने क्लब के कार्यों व लेखा जोखा का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 07:20 AM (IST)
जींद में इनरव्हील क्लब ने लगाया मेगा हेल्थ चेकअप कैंप
जींद में इनरव्हील क्लब ने लगाया मेगा हेल्थ चेकअप कैंप

जागरण संवाददाता, जींद: इनरव्हील क्लब जींद में डिस्ट्रक्टि की चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने क्लब के कार्यों व लेखा जोखा का निरीक्षण किया। वहीं, क्लब की प्रधान डा. रजनीश जैन की अध्यक्षता में रविवार को बालाजी अस्पताल में मुफ्त मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में वरिष्ठ डाक्टर डीपी जैन, डा. धनंजय, डा. अहलावत, डा. रीटा गर्ग व डा. आकांक्षा ने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, शुगर, इसीजी, दांतों का, हड्डियों का, हृदय रोग सहित अन्य शारीरिक बीमारियों को जांचा गया और उन्हें निशुल्क इलाज उपलब्ध करवाया गया। वहां उपस्थित डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ को गुरप्रीत कौर व डा. रजनीश जैन द्वारा सम्मानित किया गया। दुर्गा कालोनी स्थित क्लब द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं एवं लड़कियों के सिलाई सेंटर का भी दौरा किया। जहां पर प्रशिक्षुओं को ड्रेस बनाने के लिए वस्त्र उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर क्लब सदस्यों के सहयोग से एक गरीब लड़की की शादी के लिए समान एकत्रित किया गया। जिसमें सूटों, पेंट कमीजों, नकद राशि, बर्तनों, सूटकेस, बेडशीट एवं कंबल इत्यादि शगुन स्वरूप दिए गए। क्लब में शामिल छह नए सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाई एवं शपथ दिलवाई गई।

महाराजा अजमीढ की जयंती पर 20 को होगा कार्यक्रम

जींद : मैढ सुनार सभा के पदाधिकारियों की बैठक सुनार धर्मशाला में सोमवार को प्रधान सत्यनारायण सोनी की अध्यक्षता में हुई। इसमें महाराज अजमीढ़ की जयंती पर 20 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। जयंती पर सेक्टर छह स्थित सुनार धर्मशाला में समारोह का आयोजन किया जाएगा। सभा के प्रधान सत्यनारायण सोनी व महासचिव राममेहर वर्मा ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा शिरकत करेंगे। इसके अलावा समाजसेवी पवन सोनी बहादुरगढ, जोगेंद्र वर्मा रोहतक, अमित वर्मा, सागरमल सोनी, शकर धुपड़ भिवानी मुख्य रूप से भाग लेंगे। मैढ सुनार सभा द्वारा घर-घर जाकर कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, दहेज प्रथा व नशे के प्रति जनता जागरूक करने के लिए जन सपर्क अभियान के तीसरे चरण की भी शुरुआत भी की जाएगी।

chat bot
आपका साथी