कोरोना वैक्सीनेशन डे पर 1354 हेल्थ वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

जिले में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन डे मनाकर 34 जगह पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। जहां पर हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन के लिए रुझान दिखाई दिया और एक ही दिन में 1354 हेल्थ वर्करों ने टीकाकरण करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 08:00 AM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन डे पर 1354 हेल्थ वर्करों ने लगवाई वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन डे पर 1354 हेल्थ वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण संवाददाता, जींद : जिले में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन डे मनाकर 34 जगह पर हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। जहां पर हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन के लिए रुझान दिखाई दिया और एक ही दिन में 1354 हेल्थ वर्करों ने टीकाकरण करवाया। वैक्सीन के लिए पूरा दिन ओपन किया गया था और जो कर्मचारी को-विन एप पर रजिस्टर्ड थे, उनको बिना मैसेज के ही वैक्सीन लगाई गई। सोमवार को सबसे ज्यादा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैजैवंती में हुई। जहां पर वैक्सीन लगवाने के लिए सुबह ही हेल्थ वर्करों ने रुझान दिखाई दिया और 112 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातर के बूथ पर किसी भी हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन नहीं लगवाई। यहां पर स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक तक ने वैक्सीन लगवाने से मना कर दिया। इससे पहले भी यहां पर विभाग द्वारा वैक्सीन बूथ बनाया था और उस दिन भी किसी हेल्थ वर्कर ने वैक्सीन नहीं लगवाई। यहां पर तैनात हेल्थ वर्करों को विभाग के सीनियर चिकित्सकों ने भी प्रेरित किया, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी यहां पर पूरे दिन हेल्थ वर्करों को आने का इंतजार करते रहे।

अब तक 2961 हेल्थ वर्करों ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहले चरण में 4900 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहले चरण में लिस्ट में शामिल हेल्थ वर्करों के पास विभाग द्वारा मैसेज भेजे जा रहे हैं। अब तक 2961 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिन कर्मचारियों को मैसेज भेजने के बाद भी वैक्सीन नहीं लगवाई उनको बार-बार मौका दिया जा रहा है। 16 जनवरी को वैक्सीन अभियान की शुरुआत की थी। इस दिन 156 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई। 18 जनवरी को 170, 19 जनवरी को 123, 21 जनवरी को 53, 22 जनवरी को 436, 23 जनवरी को 669 व सोमवार को 1354 हेल्थ वर्करों ने वैक्सीन लगवाई है।

वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्करों में रुझान बढ़ा

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि वैक्सीन को लेकर हेल्थ वर्करों में रुझान बढ़ रहा है। सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन डे मनाया गया और 34 जगह पर बूथ बनाए गए। जहां पर 1254 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है।

chat bot
आपका साथी