उठान धीमा होने से आढ़तियों व किसानों की बढ़ी समस्याएं

अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता के मेला अनाज मंडी का दौरा करने के बावजूद भी गेहूं के उठान के कार्य में तेजी न होने पर आढ़तियों में नाराजगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 01:11 AM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 01:11 AM (IST)
उठान धीमा होने से आढ़तियों व किसानों की बढ़ी समस्याएं
उठान धीमा होने से आढ़तियों व किसानों की बढ़ी समस्याएं

संवाद सूत्र, नरवाना : अतिरिक्त मुख्य सचिव टीसी गुप्ता के मेला अनाज मंडी का दौरा करने के बावजूद भी गेहूं के उठान के कार्य में तेजी न होने पर आढ़तियों में नाराजगी है। शहर की दोनों मंडियों और 13 सब परचेज सेंटरों में गेहूं की आवक तेजी से होने के कारण मंडी के बाहर भी गेहूं डालना पड़ रहा है। यही नहीं गेहूं डालने की जगह न बचने के कारण मार्केट कमेटी के कार्यालय के गेट के सामने भी फसल डाली गई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उठान कितना धीमी गति से चल रहा है। मंडी एसोसिएशन के प्रधान राजेश शर्मा एडवोकेट ने कहा कि गेहूं का उठान न होने से सड़क के बीचों-बीच किसानों द्वारा फसल डाली जा रही है, जिस कारण हर समय जाम की स्थिति बनी रही है।

chat bot
आपका साथी