ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में रीतू ने पाया द्वितीय स्थान

एसडी महिला कॉलेज में हिदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। इसमें पूरे देश से सौ से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। जिसका सोमवार को परिणाम घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 06:27 AM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 06:27 AM (IST)
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में रीतू ने पाया द्वितीय स्थान
ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में रीतू ने पाया द्वितीय स्थान

संवाद सूत्र, नरवाना : एसडी महिला कॉलेज में हिदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्तर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई। इसमें पूरे देश से सौ से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था। जिसका सोमवार को परिणाम घोषित किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका साहित्यकार डा. जगदीप शर्मा ने निभाई। प्राचार्या डा. पूनम शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन हिदी प्रतियोगिता में राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंदसौर मध्यप्रदेश की श्रोत्रिय ने प्रथम स्थान, एसडी महिला कॉलेज की छात्रा रीतू ने द्वितीय स्थान तथा राजकीय महिला महाविद्यालय भट्टू कलां की छात्रा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ स्थान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के छात्र ज्योतिष आर्य ने प्राप्त किया। इस अवसर पर डा. अनिता छाबड़ा, रेखा कोहली, डा. नयनदीप, डा. शालु गर्ग उपस्थित रहा।

chat bot
आपका साथी