जुलाना में पार्षदों ने नपा कार्यालय पर जड़ा ताला, तहसीलदार के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त

नगरपालिका में विकास कार्यों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों ने सोमवार को कार्यालय पर ताला जड़ दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 08:51 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 08:51 AM (IST)
जुलाना में पार्षदों ने नपा कार्यालय पर जड़ा ताला, तहसीलदार के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त
जुलाना में पार्षदों ने नपा कार्यालय पर जड़ा ताला, तहसीलदार के आश्वासन पर भूख हड़ताल समाप्त

संवाद सूत्र, जुलाना : नगरपालिका में विकास कार्यों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पार्षदों ने सोमवार को कार्यालय पर ताला जड़ दिया। तहसीलदार के आश्वासन पर पार्षदों ने कार्यालय का ताला खोला और चौथे दिन हड़ताल समाप्त की। सोमवार को पार्षदों ने दोपहर को नगरपालिका कार्यालय को ताला जड़ दिया।

वार्ड नौ के पार्षद सुभाष पांचाल ने बताया कि नगरपालिका सचिव को दो घंटे पहले अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नही पहुंचा। जिसके विरोध में पार्षदों ने कार्यालय को ताला जड़ दिया। सूचना पाकर जुलाना चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह मौके पर पहुंचे और पार्षदों को आश्वासन दिया कि एक घंटे बाद तहसीलदार पहुंचेंगे और पार्षदों से समस्याओं को लेकर बातचीत करेंगे। इस पर पार्षद मान गए और ताला खोल दिया। तहसीलदार राकेश मलिक मौके पर पहुंचे और पार्षदों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। तहसीलदार के आश्वासन के बाद पार्षद मान गए और भूख हड़ताल को समाप्त किया। तहसीलदार ने पार्षदों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त करवाई।

इस मौके पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान ईश्वर ठाकुर, कामरेड सूरजभान, रणबीर जांगड़ा, शमशेर सिंह, रामकला, जसबीर, ऋषिराम मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी