वन मजदूरों ने मांगों को लेकर दिया धरना

वन विभाग के मजदूरों का जिला वन अधिकारी कार्यालय पर धरना नौवें दिन भी जारी रहा। जिला प्रधान रामेश्वर भारद्वाज व संचालन जिला सचिव पवन कुमार ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:15 PM (IST)
वन मजदूरों ने मांगों को लेकर दिया धरना
वन मजदूरों ने मांगों को लेकर दिया धरना

जींद (विज्ञप्ति) : वन विभाग के मजदूरों का जिला वन अधिकारी कार्यालय पर धरना नौवें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता वन मजदूर यूनियन के जिला प्रधान रामेश्वर भारद्वाज व संचालन जिला सचिव पवन कुमार ने किया। जिला प्रधान रामेश्वर भारद्वाज ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में जब से भाजपा सरकार आई है है तब से गरीब मजदूरों, किसानों व मेहनतकश आवाम के खिलाफ जंग ही छेड़ रखी है। सरकारी विभागों व संस्थाओं को बेचा जा रहा है और इनमें ठेकेदारों के बोलबाला है। उन्होंने बताया कि वन मजदूरों को आज तक अपने ठेकेदारों के भी पता नहीं है। इन ठेकेदारों व पूंजीपतियों के हक में कानूनों को बदला जा रहा है। सरकार ने 44 कानूनों की चार लेबर कोड में बदल कर मजदूरों व कर्मचारियों को पूंजीपतियों व मालिकों के गुलाम बनाने का पक्का प्रबंध कर दिया। उन्होंने कहा कि रोजगार के हालात पहले ही खराब थे लेकिन कोरोना के चलते करोड़ों लोगों के रोजगार चले गए। महिलाओं के रोजगार पर बहुत खराब असर पड़े हैं। ऐसे में वन मजदूरों के हकों पर भी डाका डाला जा रहा है। वह मजदूरों को कोरोना काल के चलते पिछले चार महीनों से वेतन नहीं मिल रहा।

chat bot
आपका साथी