कालेजों में आवेदन नहीं कर पाए तो 13 अक्टूबर को मिलेगा मौका

जींद कालेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले की खातिर जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:20 AM (IST)
कालेजों में आवेदन नहीं कर पाए तो 13 अक्टूबर को मिलेगा मौका
कालेजों में आवेदन नहीं कर पाए तो 13 अक्टूबर को मिलेगा मौका

जागरण संवाददाता, जींद : कालेजों में प्रथम वर्ष में दाखिले की खातिर जो विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए, उन विद्यार्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है। हायर एजुकेशन विभाग द्वारा ऐसे विद्यार्थियों को 13 अक्टूबर को पोर्टल को रि-ओपन कर दोबारा मौका दिया जाएगा, ताकि कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरा जा सके। 13 अक्टूबर को जो भी आवेदन आएंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बनेगी, जिसके आधार पर दाखिला होगा। परामर्श लेने कालेज पहुंचे विद्यार्थी

इसी बीच अब कालेजों में भी विद्यार्थियों की एंट्री शुरू हो चुकी है। हायर एजुकेशन विभाग द्वारा जारी आदेशों के अनुसार शनिवार से कालेजों में टीचर्स से परामर्श के लिए विद्यार्थी पहुंचे। पिछले 6 महीने से बंद पड़े कालेजों में शनिवार को रौनक देखने को मिली। काफी संख्या में विद्यार्थी कॉलेज पहुंचे और अपने अध्यापकों से मिले। बच्चों ने अपने टीचर्स से पढ़ने में आ रही दिक्कतों, ऑनलाइन क्लासिज के दौरान जो शंकाएं थी, वह दूर की। हालांकि अभी बच्चे कम ही आएंगे, क्योंकि द्वितीय और फाइनल की परीक्षाएं चल रही हैं तो प्रथम वर्ष में अभी दाखिला प्रक्रिया चल ही रही है। -----------------------

परामर्श के लिए यह किया समय निर्धारित

संकाय -समय -इस दिन आ सकेंगे विद्यार्थी

बीए प्रथम वर्ष -9 से 12 बजे तक -सोमवार, मंगलवार

बीकॉम, बीएससी प्रथम -12:30 से 3:30 तक -सोमवार, मंगलवार

बीए द्वितीय वर्ष -9 से 12 बजे -बुधवार, वीरवार

बीकॉम, बीएससी द्वितीय -12:30 से 3:30 तक -बुधवार, वीरवार

बीए फाइनल -9 से 12 बजे तक -शुक्रवार, शनिवार

बीकॉम, बीएससी फाइनल -12:30 से 3:30 तक -शनिवार, शनिवार

----------------- कालेजों में गाइडलाइन का होगा पालन : डा. सुमिता

राजकीय महिला कालेज की प्राध्यापिका और नोडल इंचार्ज डा. सुमिता आसरी ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई हैं, उनका पूरी तरह से पालन किया जाएगा। विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी का पालन होगा तो वहीं मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। फिलहाल बच्चे केवल इन्क्वायरी और परामर्श के लिए ही आ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सभी समस्याओं को सुलझाया जा रहा है। -----------------

एक को जारी होगी पहली सूची : राजेश्वरी कौशिक

राजकीय महिला कालेज की प्राचार्या राजेश्वरी कौशिक ने बताया कि ओवदनों की वेरिफिकेशन की जा रही है। एक अक्टूबर को पहली मेरिट सूची जारी होगी। इसमें शामिल विद्यार्थियों को 5 अक्टूबर तक अपनी फीस जमा करवानी होगी। फीस केवल ऑनलाइन माध्यम से ही जमा होगी।

chat bot
आपका साथी