सेक्टर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बनाई मानव चेन

जींद सेक्टर सात व आठ की एंट्री की मुख्य सड़क को चौड़ा व तारकोल से सड़

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 06:50 AM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 06:50 AM (IST)
सेक्टर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बनाई मानव चेन
सेक्टर में सड़क निर्माण की मांग को लेकर बनाई मानव चेन

जागरण संवाददाता, जींद : सेक्टर सात व आठ की एंट्री की मुख्य सड़क को चौड़ा व तारकोल से सड़क बनाने की मांग को लेकर अन्ना टीम ने सेक्टर 8 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर मानव चेन बनाई। सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्ना टीम साथी सुनील वशिष्ट ने बताया कि इस सड़क को लेकर वह तीन वर्ष से प्रयासरत हैं। इसके लिए डीसी, सांसद, उपमुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं, लेकिन इस सड़क के बारे में सरकार और प्रशासन के साथ यहां सेक्टर काटने वाला हुडा विभाग भी बिल्कुल उदासीन है, जबकि यही सेक्टर यदि किसी प्राइवेट कॉलोनाइजर ने काटे होते तो वो सबसे पहला कार्य अपने सेक्टर को सफीदों रोड से जोड़ने का कार्य करता। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक 66 फुट जगह पर पूरी सड़क नहीं बन जाती। सेक्टर 8 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अमन सिवाच ने बताया कि हुडा ने 200 फुट की सड़क दिखाकर अपने सेक्टर के प्लाट बेचने का कार्य किया है जबकि एंट्री केवल 15 फुट दी गई है। विभाग के अधिकारी कहते हैं कि हमने यह जमीन एक्वायर ही नहीं की, इसलिए यहां सड़क नहीं बनाई जा सकती। इसलिए प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क को चौड़ा किया जाए। इस अवसर पर अन्ना टीम से चंद्रकांत अंबानी, राम, मोहित आसरी, अमित,

सुनील बंसल, मन्नू हिदू, महाबीर हिदू, प्रदीप चौहान सहित सेक्टर के लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी