सरस्वती पब्लिक स्कूल में हुई हिदी सुलेख प्रतियोगिता

नगूरां गांव के सरस्वती पब्लिक स्कूल में शनिवार को लिखावट में सुधार को लेकर हिदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 08:10 AM (IST)
सरस्वती पब्लिक स्कूल में हुई हिदी सुलेख प्रतियोगिता
सरस्वती पब्लिक स्कूल में हुई हिदी सुलेख प्रतियोगिता

संवाद सहयोगी, अलेवा : नगूरां गांव के सरस्वती पब्लिक स्कूल में शनिवार को लिखावट में सुधार को लेकर हिदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल प्रिंसिपल प्रदीप खटकड़ ने की तथा मुख्य रूप से कुलदीप दलाल ने भाग लिया। स्कूल प्रिसिपल ने बताया कि बच्चों में हिदी की गुणवत्ता तथा सुलेख मे सुधार को लेकर तीसरी कक्षा से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों में सुलेख प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता का मुख्य उद्वेश्य बच्चों में हिदी की पकड़ तथा लिखावट में सुधार करना था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता स्कूल द्वारा समय-समय पर करवाई जाती है। इस अवसर पर बिजेंद्र खटकड़, रामपाल सैनी, राजेंद्र शमर, पवन शमर के अलावा विकास दलाल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी