हिमाचल और गुजरात के ध्यानार्थ: जस्ट कबड्डी सीजन-9 की 45 किलोग्राम भार वर्ग की चैंपियन बनी हिमाचल हिरो टी म

-फाइनल मुकाबले में गोल्डन गुजरात को हराया फोटो- 14

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:40 AM (IST)
हिमाचल और गुजरात के ध्यानार्थ: जस्ट कबड्डी सीजन-9 की 45 किलोग्राम भार वर्ग की चैंपियन बनी हिमाचल हिरो टी
म
हिमाचल और गुजरात के ध्यानार्थ: जस्ट कबड्डी सीजन-9 की 45 किलोग्राम भार वर्ग की चैंपियन बनी हिमाचल हिरो टी म

-फाइनल मुकाबले में गोल्डन गुजरात को हराया फोटो- 14 संवाद सूत्र, सफीदों : सिघाना रोड पर चल रही जस्ट कबड्डी सीजन-9 प्रतियोगिता में 45 वर्ग किलोग्राम में हिमाचल हीरो की टीम चैंपियन बनी। हिमाचल हीरो टीम ने फाइनल मैच में 50-38 के आंकड़े में गोल्डन गुजरात टीम को 12 अंकों से मात दी। इससे पहले पहला सेमीफाइनल हरियाणा योद्धा व गोल्डन गुजरात के बीच हुआ था, जिसमें गोल्डन गुजरात टीम ने हरियाणा योद्धा को दो अंक से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरे सेमी फाइनल में हिमाचल हीरो टीम ने 56-35 के आंकड़े में तामिल टाइगर को 21 अंक से हराया फाइनल में प्रवेश पाया। प्रतियोगिता में प्राइवेट स्कूल संघ के जिला संरक्षक नरेश बराड़ व हल्का अध्यक्ष अरुण खर्ब बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। विजेता टीमों को इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया। जस्ट कबड्डी कमेटी द्वारा प्रथम विजेता टीम हिमाचल हीरो टीम को 50 हजार व गोल्डन गुजरात को 30 हजार रुपए का ईनाम दिया गया। साथ ही तीसरा इनाम हरियाणा टीम 21 हजार तामिल टाइगर को 11 हजार व अन्य टीमों को 7100-7100 रुपए का ईनाम दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट खिलाड़ी रूस्तम हिमाचल व प्रतीक हरियाणा को चुना गया। जस्ट कबड्डी के सीईओ सोहन तुषीर ने कहा कि वीरवार से 55 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता की शुरूआत होगी। इस मौके पर बीएसएम स्कूल प्रबंधक अनिल खर्ब, पायनियर स्कूल प्रबंधिका ऊषा बराड़, जस्ट कबड्डी सचिव रोशन शर्मा, रविद्र झझर,सुनील, मुख्य रेफरी अजय चौहान, मुख्य कोच सुरेश राठोर, सुखदेव, प्रीति, भोपाल आकाशवाणी से एंकर विकास यादव व कुलदीप गोत्तम मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी