गेहूं की खरीद और उठान के उठान में हैफेड आगे

मंडी से गेहूं के उठान से लेकर खरीद में अब तक हैफेड आगे है। हैफेड ने दो लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। 51 हजार गेहूं के बैगों का उठान अब तक हो चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 07:46 AM (IST)
गेहूं की खरीद और उठान के उठान में हैफेड आगे
गेहूं की खरीद और उठान के उठान में हैफेड आगे

संवाद सूत्र, उचाना : मंडी से गेहूं के उठान से लेकर खरीद में अब तक हैफेड आगे है। हैफेड ने दो लाख क्विंटल गेहूं की खरीद की है। 51 हजार गेहूं के बैगों का उठान अब तक हो चुका है। डीएफएएसी ने अब तक 47 हजार गेहूं बैग और वेयर हाउस ने 32 हजार गेहूं के बैगों का उठान किया है। कुछ दिन पहले आई बारिश से गेहूं में नमी होने से खरीद करने मे परेशानी हुई थी, लेकिन अब स्थिति ठीक गई है।

मार्केट कमेटी सचिव जोगिद्र सिंह ने कहा कि खरीद के साथ ही उठान भी तेज से हो रहा है। एक दम से गेहूं की आवक होने से जाम मंडी न हो इसके लिए उठान भी तेजी से हो रहा है। खरीद एजेंसियों को खरीद के 72 घंटे के अंदर उठान के निर्देश दिए गए हैं। उठान तेजी से होने के चलते मंडी में जाम की स्थिति नहीं है।

chat bot
आपका साथी