स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर जांचा लारवा

नागरिक अस्पताल एमओ डा. सुशील गर्ग के निर्देशानुसार बनाई गई टीम ने घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Sep 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 30 Sep 2021 07:20 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर जांचा लारवा
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर जांचा लारवा

उचाना : नागरिक अस्पताल एमओ डा. सुशील गर्ग के निर्देशानुसार बनाई गई टीम ने घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की रक्त पट्टिकाएं बनाई। टीम ने कूलरों, गमलों, पानी की टंकी, पानी की होदियों, फ्रीज की वेस्ट ट्रे आदि के पानी को भी खाली करवाया। लागों को प्रत्येक संडे ड्राई डे मनाने के बारे में जागरूक किया। स्वास्थ्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह मलेरिया, डेंगू, जापानी बुखार के लक्षण, उपचार एवं रोकथाम बारे विस्तार से बताया। डेंगू बुखार एडीज मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर साफ पानी में पैदा होता है एवं दिन के समय काटता है। मलेरिया बुखार एनाफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर रात के समय काटता है। यह मच्छर गंदे पानी में पैदा होता है। बुखार होने पर अपने रक्त की जांच करवाए। डॉक्टर की सलाह से ही दवा ले। रात को मच्छरदानी का प्रयोग करें, पूरी बाजू के कपड़े पहने, खिड़की दरवाजों पर जाली लगाए, नालियों में काला तेल डाले। इस मौके पर जगबीर सिंह एचआई, सत्यवान वमर, महेश, गौरव, मयंक, भारत मौजूद रहे। संसू

chat bot
आपका साथी