सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई

जींद में सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 08:39 AM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 08:39 AM (IST)
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई
सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जींद : सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाया। रेलवे जंक्शन परिसर व आसपास क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते व शिक्षण संस्थानों के पास धूम्रपान बेचते पाए जाने पर नौ चालान किए गए और उनसे 1700 रुपये राशि का जुर्माना वसूला गया।

अभियान का नेतृत्व नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा संस्थान के 100 मीटर के दायरे में बीड़ी सिगरेट के बेचने पर भी प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसका चालान किया जाएगा। इसके साथ-साथ 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह बेचना प्रतिबंधित है। टीम में पुलिस की तरफ से कांस्टेबल दया कृष्ण, अमित कुमार भी साथ रहे। इसके बाद टीम पटियाला चौक स्थित शहीद कैप्टन पवन कुमार स्कूल पर पहुंची और छात्रों को धूम्रपान करने से हमारे शरीर पर होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर प्रिसिपल पूनम लोहान, सुनीता, दिलबाग सिंह सहित अन्य स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी