स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हसनपुर गांव में चलाया डोर टू डोर सर्वे

गांव हसनपुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने बुधवार को गांव में पहुंचकर मुख्य रूप से जिला प्रशासन द्वारा सील की गई गली के घरों का सर्वे किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 09:25 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 09:25 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हसनपुर गांव में चलाया डोर टू डोर सर्वे
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने हसनपुर गांव में चलाया डोर टू डोर सर्वे

संवाद सहयोगी, अलेवा : गांव हसनपुर में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने बुधवार को गांव में पहुंचकर मुख्य रूप से जिला प्रशासन द्वारा सील की गई गली के घरों का सर्वे किया। सर्वे की अध्यक्षता नगूरां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की फार्मासिस्ट कविताराज ने की तथा मुख्य रूप से स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र ढांडा ने भाग लिया। इस अवसर पर टीम द्वारा लोगों के खांसी, जुकाम, बुखार तथा गले में दर्द के अलावा सांस लेने में दिक्कत आदि की जानकारी दी गई। फार्मासिस्ट ने शारीरिक दूरी तथा आइएलआइ के लक्षण आदि मिलने पर लोगों को तुरंत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को संपर्क करने के लिए कहा। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हाथों की साफ-सफाई के अलावा मुंह पर मास्क रखें तथा शारीरिक दूरी को प्राथमिकता दें। इस अवसर पर टीम में सत्यवान सैनी, शकुंतला, सविता के अलावा आशा वर्कर मीना तथा बाला उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी