टीबी मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

टीबी मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत की। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी मरीजों की पहचान करेगी और उनका इलाज शुरू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:11 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:11 AM (IST)
टीबी मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान
टीबी मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया अभियान

जागरण संवाददाता, जींद। टीबी मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान की शुरुआत की। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम टीबी मरीजों की पहचान करेगी और उनका इलाज शुरू किया जाएगा। मंगलवार को सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह ने इस अभियान की शुरूआत की। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. संदीप लोहान ने वाहनों की हरी झंडी दिखाकर किया। यह वाहन लाउड स्पीकर द्वारा लोगों को टीवी रोग के बारे में जागरूक करेंगे। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर टीबी के लक्षण व उपचार के बारे में लोगों को बारीकी से समझाएंगे। डा. संदीप लोहान ने बताया कि विभाग द्वारा टीमों का गठन कर जिले के दस फीसदी लोगों की जांच की जाएगी। टीम के द्वारा गांवों में घर-घर जाकर परिवार में 14 दिनों से अधिक बुखार, खांसी, वजन कम होना, बलगम के रोग से ग्रस्त मरीजों की पहचान कर उनके सैंपल लिए जाएंगे। पॉजिटिव आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र की ओर से निशुल्क उपचार किया जाएगा। मरीज को प्रतिमा अच्छी खुराक के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे। इ

chat bot
आपका साथी