स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी ने किया पीएमओ को सम्मानित

नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी बिमला राठी के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:35 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:35 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी ने किया पीएमओ को सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी ने किया पीएमओ को सम्मानित

जागरण संवाददाता, जींद : नागरिक अस्पताल की प्रधान चिकित्सा अधिकारी बिमला राठी के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी ने सम्मानित किया। सिविल सर्जन डा. मनजीत सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन डा. पालेराम कटारिया, डा. रमेश पांचाल, डा. गोपाल गोयल, राममेहर वर्मा, बलबीर, प्रेम सिंह रोहिल्ला, ओमपाल ढांडा, शरादा देवी ने पीएमओ बिमला राठी को स्मृति चिन्ह देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। सिविल सर्जन ने कहा कि पीएमओ रहते डा. बिमला राठी ने नागरिक अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की दिशा में काफी अच्छे प्रयास किए। 14 फरवरी 2020 को कोरोना की शुरूआत से पहले उन्होंने जींद नागरिक अस्पताल में कार्यभार संभाला था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 2712 विद्यार्थियों ने लिया भाग

जागरण संवाददाता, जींद : हिदू कन्या कॉलेज में 28 मई से 31 मई तक हुई अंतराष्ट्रीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में देश भर में 2712 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इतिहास विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता हिदू कन्या कॉलेज प्राचार्या अनीता कुमारी ने की।

प्रतियोगिता की संयोजक डा. रश्मि ने बताया कि प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 12 देशों कनाडा, यूनाइटेड किगडम, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, थाइलैंड, फिलिपाइंस, जबिया, नेपाल, पाकिस्तान, धाना, दक्षिण कोरिया के 26 प्रतिभागी, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों से 185 सहायक प्रोफेसर शामिल हुए। 50 या इससे ज्यादा अंक हासिल करने वाले प्रतिभागियों को ई-मेल के माध्यम से प्रशंसा-पत्र भेजे गए।

प्राचार्या अनीता कुमारी ने बताया कि विद्यार्थियों के बौद्धिक विषय को मजबूत करने के मकसद से प्रतियोगिता करवाई गई, ताकि विद्यार्थी अपना ज्ञान बढ़ा सकें।

chat bot
आपका साथी