स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. वंदना गुप्ता ने किया अस्पताल का दौरा

स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. वंदना गुप्ता ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान आरटीपीसीआर लैब का दौरा करके वहां की तैयारियों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. वंदना गुप्ता ने किया अस्पताल का दौरा
स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. वंदना गुप्ता ने किया अस्पताल का दौरा

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डा. वंदना गुप्ता ने मंगलवार को नागरिक अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान आरटीपीसीआर लैब का दौरा करके वहां की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपल बढ़ाने के निर्देश व आइसोलेशन वार्ड में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि लैब स्थापित करने में स्वास्थ्य विभाग ने अच्छी मेहनत की है। इसी का नतीजा है कि यह प्रयोगशाला जल्द तैयार हो गई। उन्होंने कहा कि प्रयोगशाला बुधवार से काम करना शुरू कर देगी। इसके बाद लोगों को यहां पर जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस मौके पर लैब इंचार्ज डा. जेके मान ने कहा कि आईसीएमआर पोर्टल पर यह प्रयोगशाला दिखाई नहीं दे रही है। इसके लिए आईएमसीआर पोर्टल पर पंजीकरण नहीं हो पाया है। इसके लिए आईसीएमआर को मेल की गई है। रात को प्रयोगशाला आईएमसीआर पोर्टल पर दिखाई देने लग जाएगी और बुधवार तक वह सैंपलों की जांच शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी