शिविर में 120 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा

नरवाना के सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतराम नगर में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जयराम अस्पताल के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 09:18 AM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 09:18 AM (IST)
शिविर में 120 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा
शिविर में 120 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य जांचा

नरवाना : सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पतराम नगर में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जयराम अस्पताल के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डा. विनोद पांडे के नेतृत्व में लगभग 120 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डा. विनोद पांडे ने बताया कि ज्यादातर बच्चों में खून की कमी पाई गई है। उन्होंने संतुलित आहार एवं हाथ धोने के सही तरीके के बारे में बच्चों को जागरूक किया। तदर्थ समिति के संयोजक जोरा सिंह ने कहा कि बच्चों को स्वास्थ्य की जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। कैलाश सिगला ने कहा कि विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देने के लिए कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुकेश गोयल, राजेंद्र मित्तल, तेजवंत राय, कृष्ण कुमार, प्राचार्य शशी गुप्ता, चंद्रनाथ शास्त्री उपस्थित रहा। संसू

chat bot
आपका साथी