सीता से मिले हनुमान, उजाड़ी अशोक वाटिका

श्री रामा भारतीय कला केंद्र के तत्वावधान में हुडा ग्राउंड में चल रही रामलीला के आठवें दिन मुख्यातिथि के रूप में अग्रवाल जनजागरण मंच के प्रधान रोहताश सिगला रोशन मित्तल व पूर्व मंडी प्रधान जिया लाल ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 07:00 PM (IST)
सीता से मिले हनुमान, उजाड़ी अशोक वाटिका
सीता से मिले हनुमान, उजाड़ी अशोक वाटिका

संवाद सूत्र, नरवाना : श्री रामा भारतीय कला केंद्र के तत्वावधान में हुडा ग्राउंड में चल रही रामलीला के आठवें दिन मुख्यातिथि के रूप में अग्रवाल जनजागरण मंच के प्रधान रोहताश सिगला, रोशन मित्तल व पूर्व मंडी प्रधान जिया लाल ने शिरकत की। रामलीला में प्रसंगों में महाबली हनुमान समुंद्र को लांघकर अशोक वाटिका पहुंचते हैं और माता सीता को राम द्वारा दी गई अंगूठी देकर कुशलता का समाचार देते हुए कहते हैं कि राम दूत मैं मातु जानकी। जब सीता आश्वस्त हो जाती है तथा कहती है कि मुद्रिका को देखकर मेरे हृदय खिल गया यह अंगुठी क्या मिली, जाने साक्षात श्रीराम मिल गए। माता सीता से हनुमान कुछ फल खाने की अनुमति मांगते हैं। उसके बाद महाबली हनुमान अशोक वाटिका को तहस-नहस करते हैं। इस पर रावण पुत्र अक्षय कुमार हनुमान को ललकारता है, तो हनुमान उसका मर्दन करता है। इसके पश्चात मेघनाद भीषण युद्ध पश्चात हनुमान को बंदी बनाने में सफल हो जाता है। रावण के आदेश पर हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है तथा उसके बाद हनुमान लंका में आग लगाकर लंका दहन कर देता है। विभीषण की भूमिका में कुलदीप वर्मा, सीता की भूमिका में प्रिस, मेघनाथ की भूमिका में नरेंद्र कुकरेजा, अक्षय कुमार की भूमिका में अजय गोस्वामी, लंकनी की भूमिका में प्रेम अरोड़ा, महाबली हनुमान की भूमिका में मनजीत गोरा, रावण की भूमिका वेद अरोडा, त्रिजटा की भूमिका में अरविद, माली की भूमिका राकेश सेतिया व देशराज सेतिया, मालन की भूमिका में शमशेर गोस्वामी ने दर्शकों को अपने अभिनय से बांधे रखा। प्रधान भारतभूषण गर्ग ने बताया कि मनजीत गोरा हनुमान की भूमिका वर्ष 1996 से करते आ रहे हैं। 25 वर्ष होने पर श्री रामा भारतीय कला केंद्र के मंच पर उनकी सिल्वर जुबली मनाई गई व कला केंद्र के सभी सदस्यों ने मनजीत गोरा को बधाई दी। इस मौके पर अचल मित्तल, सुभाष सिगला, निखिल गर्ग, अमृत लाल, लक्की गर्ग, देव रति, संजय रोहिल्ला, जय पेंटर, सुशील कौशिक, सुंदर बाता, रणधीर नैन, रामनिवास जैन, महावीर जैन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी