कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को कोरोना को लेकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान कोरोना वायरस के साथ मलेरिया डेंगू और डायरिया के बारे में भी जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 09:28 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 09:28 AM (IST)
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान

जागरण संवाददाता, जींद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को कोरोना को लेकर शहर में जागरूकता अभियान चलाया। स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दौरान कोरोना वायरस के साथ मलेरिया, डेंगू और डायरिया के बारे में भी जागरूक किया। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा व राजकुमार जांगड़ा के नेतृत्व में न्यू कृष्णा कालोनी, प्रेम नगर, संत नगर, रामबीर कालोनी, गोपाल नगर व अर्बन एस्टेट में घर-घर जाकर लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की बजाय बचाव के तरीके अपनाने की जानकारी दी। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि यदि व्यक्ति अपने घर व आसपास साफ सफाई रखकर कोरोना सहित मलेरिया व डेंगू जैसे रोगों से बचाया जा सकता है। जिन लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने, गले मे ज्यादा दर्द रहने, सिर दर्द रहने, नाक बहना, कफ व हल्का या तेज बुखार हो उसे तुरंत चिकित्सक से जांच करवाने की आवश्यकता है। जागरूकता अभियान मे स्वास्थ्य कर्मी ओमप्रकाश, प्रदीप, दिनेश, अमरजीत, गुरनाम पूनम, जगदीप, संदीप, देवेंद्र, साधुराम, दर्शना, उर्मिला, राजरानी, सुमन, मुकेश सूरजमुखी, अंजू, सविता, दर्शना, राधा, सुमन, सीता, संतोष, आरती, ज्योति, शर्मिला, प्रवीन अशमीना, सोनिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी