रोहिला स्कूल जुलाना की टीना शर्मा के 99 फीसदी अंक

रोहिला सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में 21वें वर्ष फिर से बाजी मारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:10 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:10 AM (IST)
रोहिला स्कूल जुलाना की टीना शर्मा के 99 फीसदी अंक
रोहिला स्कूल जुलाना की टीना शर्मा के 99 फीसदी अंक

संवाद सूत्र, जुलाना : रोहिला सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं के परीक्षा परिणामों में 21वें वर्ष फिर से बाजी मारी है। स्कूल की छात्रा टीना शर्मा ने 500 में से 493 यानि 99 प्रतिशत फीसदी अंक प्राप्त कर प्रदेश में 8वां स्थान प्राप्त किया। टीना ने तीन विषयों में 99-99 व दो विषयों में 98-98 अंक प्राप्त किए। रिया सिगरोहा व केशव जिदल ने 487 (97.4 फीसदी) अंक लेकर स्कूल में दूसरा व वंशिका तायल ने 483 (97 फीसदी) अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्यध्यापिका निर्मल रोहिला ने बताया कि विद्यालय से कुल 84 बच्चों में से 36 मेरिट व 25 प्रथम श्रेणी में पास हुए।

छोटूराम स्कूल गतौली के 32 छात्रों की मेरिट

संवाद सूत्र, जुलाना : छोटूराम सीनियर सेकेंडरी स्कूल गतौली का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। डायरेक्टर जितेंद्र ढांडा ने बताया कि 60 में से 32 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की। स्कूल का पास प्रतिशत 98 प्रतिशत रहा। प्रथम श्रेणी से 20 बच्चों ने परीक्षा पास की। लक्ष्य ने 467 अंक प्राप्त कर स्कूल में टॉप किया। दूसरे स्थान पर 463 अंक प्रवीन ने किए। उमेश ने 457, गरीमा ने 456, सौरभ ने 451 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन सम्मानित करेगा।

एसजी स्कूल की 21 मेरिट आई

फोटो: 8, 9

संवाद सूत्र, जुलाना : एसजी सेकेंडरी स्कूल जुलाना का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। छात्र आकाश ने 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम व 97 प्रतिशत अंक लेकर जय दूसरे और 95 प्रतिशत अंक लेकर मोहित व जयदेव तीसरे स्थान पर रहे। प्राचार्य राजकला ने बताया कि स्कूल में 21 विद्यार्थियों ने मेरिट प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। 8 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। स्कूल में प्रथम रहे छात्र आकाश ने अंग्रेजी व गणित में 100-100 अंक हासिल किए हैं।

सीबीएसएम खेल स्कूल निडानी का रिजल्ट शत-प्रतिशत, 11 की आई मेरिट

संवाद सूत्र, जुलाना : चौधरी भरत सिंह मेमोरियल खेल स्कूल निडानी के 11 विद्यार्थियों ने दसवीं में मेरिट हासिल की। इनमें 7 लड़कियां व चार लड़के हैं। 75 छात्रों में से 18 लड़कियां व 59 लड़के पास होने से खेलों के साथ शिक्षा में भी झंडा बुलंद किया है। खेल स्कूल को प्रमोट करने वाले बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह, सांसद डीपी वत्स, उद्योपति मनोज सिघल सहित प्रदेश के पूर्व डीजीपी डा. महेन्द्र सिंह मलिक ने संस्था के सभी उत्तीर्ण हुए बच्चों अभिभावकों प्राचायरे सहित सभी पदाधिकारियों को बधाई दी। चेयरपरर्सन कृष्णा मलिक, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, निदेशक दलीप सिंह मलिक व ट्रेजरार कृष्ण कुमार ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को बधाई दी।

सर छोटूराम हाई स्कूल शामलो कलां का परिणाम सराहनीय

फोटो 10

संवाद सूत्र, जुलाना : सर छोटूराम हाई स्कूल शामलो कलां का 10वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा। स्कूल डायरेक्टर महिपाल ने बताया कि भावना ने 500 में से 432 अंक, तन्नू व अमन ने 414, तमन्ना ने 413, अजय ने 410 व मुस्कान ने 402 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। महिपाल ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी