सरकार बताए मेडिकल कॉलेज कब बनना शुरू होगा: सहवाग

कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग ने जींद मेडिकल कॉलेज के नाम पर जींद की जनता से छलावा करने का अ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Aug 2018 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 25 Aug 2018 11:22 PM (IST)
सरकार बताए मेडिकल कॉलेज कब बनना शुरू होगा: सहवाग
सरकार बताए मेडिकल कॉलेज कब बनना शुरू होगा: सहवाग

कांग्रेस नेता प्रमोद सहवाग ने जींद मेडिकल कॉलेज के नाम पर जींद की जनता से छलावा करने का आरोप लगाते हुए सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं। सहवाग ने कहा कि सरकार बताए कि जींद मेडिकल कॉलेज कब बनना शुरू होगा। इसके लिए कितनी सीटें मंजूर की हैं। यह कितने बेड का होगा। हैबतपुर गांव के कितने युवाओं को क्लास थ्री व फौर की नौकरी दी जाएगी।

गांव हैबतपुर में घर-घर कांग्रेस अभियान के दौरान ग्रामीणों से रूबरू होते हुए सहवाग ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गांव हैबतपुर की करोड़ों की जमीन लेने से पहले जो वादे किए थे, उन्हें अब भूल गई है। गांव को जमीन से हर वर्ष लाखों रुपये की कमाई होती थी, जिससे गांव के विकास कार्य होते थे। अब जमीन हथियाने के बाद सरकार जींद मेडिकल कॉलेज की बात नहीं करते। जब हलके की जनता पूछती है तो कहते हैं कि इनकी आंख और दिमाग का इलाज करवाना पड़ेगा। मेडिकल कॉलेज के नाम पर करोड़ों रुपये की पंचायती जमीन लेकर सरकार हाई टेंशन लाइन निकाल रही है। उन्होंने कहा कि हैबतपुर गांव शहर से सटा हुआ है। इस गांव को सिवरेज सिस्टम से जोड़ने की जरूरत है। सहवाग ने कहा कि जनता कांग्रेस को फिर सेवा का मौका देने का मन बना चुकी है। सरकार बनने पर धोखेबाजों का हिसाब-किताब भी लेंगे। इस अवसर पर मंजीत सैनी, सुमेर पहलवान, सिकंदर सिहाग, दलबीर सिहाग, नारायाण दत जांगड़ा, प्रदीप सैनी सरपंच, अनिल सैनी, बिरखा सैनी, सुलतान खान, कपूरा सिहाग, ¨बद्र रिडाल, ओम प्रकाश सिहाग, बाला शर्मा, कमलेश, अशवनी सिहाग, संदीप सिहाग, राजवीर रिडाल अंकल, सुशील सिहाग, रमेश सिहाग, नवीन सिहाग, अमित रिडाल, राकेश प्रजापति, जगबीर जांगड़ा, सतीश चौहान, अशवनी रिढ़ाल, विक्रम शर्मा, टोनी मास्टर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी