किलोमीटर स्कीम रद कर बेड़े में नई रोडवेज बसें शामिल करे सरकार

रोडवेज तालमेल कमेटी की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर वीरवार को जींद डिपो में गेट मीटिग हुई। इसकी अध्यक्षता तालमेल कमेटी के अध्यक्ष सुशील ईक्कस अनूप लाठर सज्जन रेढू संजय नैन ने की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 07:10 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 07:10 AM (IST)
किलोमीटर स्कीम रद कर बेड़े में नई रोडवेज बसें शामिल करे सरकार
किलोमीटर स्कीम रद कर बेड़े में नई रोडवेज बसें शामिल करे सरकार

जागरण संवाददाता, जींद : रोडवेज तालमेल कमेटी की राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर वीरवार को जींद डिपो में गेट मीटिग हुई। इसकी अध्यक्षता तालमेल कमेटी के अध्यक्ष सुशील ईक्कस, अनूप लाठर, सज्जन रेढू, संजय नैन ने की। प्रदेश कार्यकारिणी से आजाद गिल और जसबीर चहल भी इस दौरान खास तौर पर मौजूद रहे। अध्यक्षता कर रहे सुशील, अनूप लाठर ने मांग की कि 700 निजी बसों को हायर करने की पॉलिसी को सरकार रद करे। विधानसभा और कोर्ट में सरकार द्वारा वायदा किया जा चुका है कि 510 बसों को हायर करने की प्रक्रिया को रद किया जाएगा। इसके बावजूद भी सरकार आरटीए के माध्यम से 510 बसों का पंजीकरण जारी करने की पत्र जारी कर चुकी है। ऐसा कर सरकार दोहरा रवैया अपना रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि किलोमीटर स्कीम को रद कर रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल किया जाए। अनूप लाठर ने बताया कि जनसंख्या के हिसाब से कम से कम 14 हजार बसों की जरूरत है। इससे जहां जनता को सुविधा मिलेगी, वहीं 84 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा रोडवेज कर्मचारियों की मांगों जैसे परिचालक का ग्रेड बढ़ाने, चालकों समेत सभी खाली पदों पर प्रमोशन, कर्मशाला स्टाफ की काटी गई छुट्टियां दोबारा लागू करने, खाली पड़े पदों पर पक्की भर्ती करने जैसी मांगें भी जल्द पूरी की जाएं। अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे और इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस मौके पर बिजेंद्र सिंह, कुलदीप मोर, राजकुमार रधाना, जयपाल, गुलाब सिंह, सतीश सैनी, विनोद सैनी, रमेश, नरेंद्र पूनिया, दीपक, मनदीप रेढू, नवदीप सिंह, प्रवीन सैनी, सुनील मलिक, अनिल शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, राममेहर रेढू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी