किसान आंदोलन के प्रति सरकार गंभीर नहीं: बलबीर

बदोवाल टोल धरने के 280वें की अध्यक्षता पिरथी सिंह ने की। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Oct 2021 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 08:43 AM (IST)
किसान आंदोलन के प्रति सरकार गंभीर नहीं: बलबीर
किसान आंदोलन के प्रति सरकार गंभीर नहीं: बलबीर

नरवाना : बदोवाल टोल धरने के 280वें की अध्यक्षता पिरथी सिंह ने की। क्रमिक अनशन पर जिले सिंह कलौदा, छज्जु राम डोहाना खेड़ा, शोली राम खरल, रत्तन सिंह व राममेहर भिखेवाला बैठे। धरने में काफी संख्या में महिला पुरुष किसानों ने हिस्सा लिया। धरने के अगुआ किसान सभा के मा. बलबीर सिंह ने कहा कि आंदोलन को लेकर भाजपा का नंगा नाच सामने आ गया है, जब सर्वोच्च न्यायालय को यह टिप्पणी करने पर मजबूर होना पड़ा कि सरकार की अब तक की कार्यवाही से वह संतुष्ट नहीं है। आंदोलन कर रहे किसानों से बातचीत के लिए सरकार ने अब तक क्या किया है। कहने का मतलब ये है कि आंदोलन के प्रति सरकार गंभीर नहीं है और किसी न किसी तरह साजिश के तहत भाजपा सरकार आंदोलन को तोड़ना चाहती है। लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने भी यह मन बना लिया है कि हम शांतिपूर्वक व संयम से काम लेते हुए आगे बढ़ेंगे और आंदोलन को जीत कर ही दम लेंगे।

त्योहारी सीजन में बाजारों में मास्क लगाएं लोग: एसडीएम डा. आनंद

संवाद सूत्र, सफीदों: एसडीएम आईएएस डा. आनंद कुमार शर्मा उपमंडल के नागरिकों को नवरात्रों की बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आरंभ हो रहे फेस्टिवल सीजन में कोरोना के साथ अनेक प्रकार की अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। कोरोना की तीसरी लहर आशंका को रोकने के लिए हर नागरिक को महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। डा. शर्मा ने बताया कि त्योहारी सीजन आरंभ होने के साथ-साथ बाजार या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भीड़भाड़ अधिक होने की संभावना है। ऐसे में यदि संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे में फैला तो वायरस फैलने में तेजी आएगी और नया वेरिएंट दस्तक दे सकता है। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे त्योहारों के सीजन में पूरी सावधानी बरतें और स्वयं व दूसरों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए त्योहार मनाए। एसडीएम ने बताया कि अक्टूबर मास में नवरात्र, दशहरा व कई जयंतियां तथा नवंबर के पहले सप्ताह में दीपावली के बाद छठ पर्व जैसे महापर्व आ रहे हैं। इस क्षेत्र में भी छठ पर्व पूरी आस्था के साथ मनाया जाता है। इसलिए हम सबका दायित्व बन जाता है कि हम अपने त्योहार भी हंसी खुशी मनाए और साथ-साथ एहतियात भी बरतें।

chat bot
आपका साथी