गोपुत्र सेना ने गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए चलाया विशेष अभियान

गोपुत्र सेना ने गोवंश को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:30 AM (IST)
गोपुत्र सेना ने गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए चलाया विशेष अभियान
गोपुत्र सेना ने गोवंश को दुर्घटना से बचाने के लिए चलाया विशेष अभियान

संवाद सूत्र, नरवाना : गोपुत्र सेना ने गोवंश को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए प्रदेशाध्यक्ष प्रमोद श्योकंद के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया, जिसमें टीम ने लगभग 60 गोवंश पर रेडियम टेप लगाई। सेना के हलकाध्यक्ष रामजाने रहबारी ने बताया कि हाईवे पर गोवंश बैठे रहते हैं, इसके कारण अंधेरा होने से वाहन चालकों को गोवंश दिखाई नहीं देते और वाहन चालक व गोवंश दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। कई बार मौतें भी हो चुकी हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं को रोकने के लिए टीम ने गोवंश पर रेडियम टेप लगाने का निर्णय लिया, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

प्रमोद श्योकंद ने कहा कि लोगों को भी इस प्रकार के कार्यों में आगे आकर सहयोग अवश्य करना चाहिए, ताकि बेजुबानों के साथ-साथ आमजन को भी सुरक्षा प्रदान की जा सके। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि बेसहारा गोवंश के लिए जगह उपलब्ध करवाएं, ताकि उन्हें सुरक्षित आशियाना मिल सके।

इस अवसर पर साहिल सैनी, सत्यम ठाकुर, सोनू चहल, हंसराज मलिक, रमेश ढ़ाकल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी