विज्ञान प्रश्न मंच में गौरव, शिक्षा, रविशा ने पाया पहला स्थान

विद्या भारती हरियाणा द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल में आयोजित एक दिवसीय स्कूल स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेले में 350 बच्चो ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 07:40 AM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:18 AM (IST)
विज्ञान प्रश्न मंच में गौरव, शिक्षा, रविशा ने पाया पहला स्थान
विज्ञान प्रश्न मंच में गौरव, शिक्षा, रविशा ने पाया पहला स्थान

संवाद सूत्र, नरवाना : विद्या भारती हरियाणा द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल में आयोजित एक दिवसीय स्कूल स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेले में 350 बच्चों ने भाग लिया। इसमें आदर्श बाल मंदिर उच्च विद्यालय के बच्चों ने भाग लेते हुए वैदिक गणित प्रश्नमंच किशोर वर्ग में एकता, ओजस्वी, खुशी ने प्रथम, बाल वर्ग में हर्ष, युग, निखिल ने दूसरा तथा शिशु वर्ग में स्नेहा, सती, प्रीति ने तीसरा स्थान हासिल किया। संस्कृति प्रश्न मंच किशोर वर्ग में गौरव, जानवी, ध्रुव प्रथम, विज्ञान प्रश्न मंच बाल वर्ग में गौरव, शिक्षा, रविशा प्रथम रहे। विज्ञान प्रयोगात्मक में देवांश, निधि, यशिका द्वितीय, गणित प्रयोगत्मक में कुसुम, प्रिया, प्रथम, गणित प्रदर्शनी में अनु, स्नेहा प्रथम, कम्प्यूटर प्रदर्शनी में यश, विक्रम, विज्ञान प्रदर्शनी में तन्नु, सतनाम, लवकेश प्रथम रहे। आचार्य पत्रवाचन में जोगिन्द्र प्रथम स्थान पर रहे। स्वामी गणेशानंद शिक्षण संस्थान डायरेक्टर रामकुमार लोहान सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता, प्रबंधक नीरज नागपाल व कोषाध्यक्ष दिनेश गोयल, प्राचार्य अनिल शर्मा, दीपक सिगला, जोगिन्द्र, दीपक शर्मा, संदीप, इंदू, पूनम, पायल आशिमा, उषा, सुमन शर्मा, मूर्ति व जयकिशन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी